‘‘शैक्षणिक संस्थानों में भी मना श्री मोदी का जन्मदिन’’

महामहिम श्री राज्यपाल/ कुलाधिपति महोदय के निर्देशानुसार आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर पीपल के वृक्ष के पौधे का रोपण काली चरण निगम इंस्टीट्यिूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, बाँदा के परिक्षेत्र में किया गया...

‘‘शैक्षणिक संस्थानों में भी मना श्री मोदी का जन्मदिन’’

महामहिम श्री राज्यपाल/ कुलाधिपति महोदय के निर्देशानुसार आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर पीपल के वृक्ष के पौधे का रोपण काली चरण निगम इंस्टीट्यिूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, बाँदा के परिक्षेत्र में किया गया।

यह भी पढ़ें : सुमंगलम संस्था ने मंदाकिनी तट पर किया देश के अमर शहीदों का तर्पण

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाँदा के संगठन मंत्री प्रवीण लखेरा, हिमांशु त्रिवेदी सहित संस्थान के निदेशक पी. के. चौधरी, स्टूडेंट वेलफेयर मैनेजर श्याम जी निगम, डाॅ. प्रशान्त द्विवेदी, मनीष शुक्ला, काॅलेज द्वारा संचालित प्रयास क्लब के प्रभारी अषोक शर्मा सहित अन्य षिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : कोविड-19 हास्पिटल में मरीजों को देर से खाना मिलने पर डीएम भड़के, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई

ज्ञात्वय हो कि पीएम मोदी आजाद भारत में जन्म लेने वाले देश के पहले पीएम हैं। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0