खून से लिखे हुए पत्र में चीन से एक के बदले 10 सिर लाने की मांग

खून से लिखे हुए पत्र में चीन से एक के बदले 10 सिर लाने की मांग

समाजवादी लोहियावाहिनी के नेता अमोल यादव व मोहित यादव ने गलवान में शहीद हुए भारत के 20 सैनिकों को श्रधांजलि अर्पित की तथा उपजिलाधिकारी के माध्यम से रक्षा मंत्री के नाम अपने खून से लिखे हुए पत्र से 1 के बदले 10 सिर लाने की मांग की।

भारत चीन सीमा पर विवाद के बाद सरकार अब सपा बसपा समेत प्रमुख विपक्षी दलों के निशाने पर है । समाजवादी लोहियावाहिनी के नेता अमोल यादव ने सरकार को चीन के खिलाफ कठोर और मजबूत कूटनीति अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाँदा के सैकड़ों जवान वर्तमान समय में चीन सीमा पर तैनात हैं, लेह लद्दाख से लेकर नाथूला दर्रे नेपाल की सीमा पर बाँदा के वीर सैनिक चट्टान की तरह डटे हैं। उन्हें जब भी मौका मिलेगा एक जवान के बदले 50 चीनी सैनिकों की लाशें बिछी मिलेंगी। पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ही नहीं डॉ राम मनोहर लोहिया, 1998 में एनडीए की सरकार में तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज ने भी सामरिक दृष्टि से चीन को भारत का दुश्मन नंबर एक करार दिया था। बृहस्पतिवार को लोहियावाहिनी केें जिला उपाध्यक्ष अमोल यादव ने बताया कि सपा हमेशा चीन की दोहरी नीति को पहचान रही है।सपा मुखिया मुलायम सिंह ने कई बार सदन में भी बताया की पाकिस्तान से बढ़कर चीन हमारा दुश्मन है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0