पिछले 24 घंटे में किए गए रिकॉर्ड 8.97 लाख कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच के लिए किए जाने वाले टेस्ट की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है...

पिछले 24 घंटे में किए गए रिकॉर्ड 8.97 लाख कोरोना टेस्ट
पिछले 24 घंटे में किए गए रिकॉर्ड 8.97 लाख कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली

देश में कोरोना की जांच के लिए किए जाने वाले टेस्ट की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की स्क्रीनिंग के लिए 8.97 लाख टेस्ट किए गए। वहीं राहत की बात है कि पॉजिटिविटी दर यानि कोरोना मरीजों की संख्या सामने आने की दर घटी है।

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में डेंगू बुखार से निपटने को स्वास्थ्य विभाग में मची जद्दोजहद

पिछले हफ्ते यह दर 8.84 फीसदी थी, जो अब घटकर 8.81 प्रतिशत हो गई है। वहीं देश में अबतक कुल तीन करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं ।

30 राज्यों में कोरोना से हुई मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.92 प्रतिशत से कम
रिकवरी रेट बढ़ने के साथ-साथ मृत्यु दर में भी कमी आई है। देश में कोरोना से हुई मौत की दर 1.92 प्रतिशत हो गई है। वहीं 30 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर से भी कम है। इनमें 10 राज्यों में मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम है। अरुणाचल प्रदेश में मृत्यु दर 0.19 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़कर हुआ 72.51

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0