बांदा के 70 स्थानों पर भाजपा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को 70 वें जन्मदिवस पर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने की कामना के साथ 14 सितंबर से सेवा सप्ताह के रूप में आज बुधवार को जिला मुख्यालय के चयनित 70 स्थानों पर भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लेते हुए आम लोगों को जागरूक किया गया...

बांदा के 70 स्थानों पर भाजपा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में  जारी सेवा सप्ताह के अंतर्गत 14 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान प्लाज्मा दान 15 सितंबर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा गरीबों का नेत्र परीक्षण व चश्मा दान के बाद आज जिला मुख्यालय के 70 सार्वजनिक स्थानों का चयन कर भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने महोबा कांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में भाजपाइयों का दल रोडवेज बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करते हुए प्लास्टिक मुक्ति का आवाहन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक, भाजपा के जिला महामंत्री संजय सिंह, उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : क्रेशर व्यापारी की हत्या के मामले में विजिलेंस की टीम ने शुरू की जांच पड़ताल

जनपद मुख्यालय के झंडा चौराहा में सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ तथा अनिरुद्ध त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। संकट मोचन मंदिर में सफाई धुलाई का कार्य जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी तथा प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। महामाई मंदिर प्रांगण में जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा तथा अभिलाषा मिश्रा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान चलाया।

खाई पार, मुक्तिधाम धाम में शिवपूजन गुप्ता, राहुल नामदेव, संतोष नायक, तुलसी सोनी, दिनेश राजपूत ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। कालका मंदिर खाईपार में इंद्रजीत राजपूत के नेतृत्व में , काली देवी मंदिर प्रांगण में लखन राजपूत के नेतृत्व में , महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण जिला महामंत्री कल्लू राजपूत जिला तथा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नन्ना , मरही माता मंदिर में जिला उपाध्यक्ष जागृति वर्मा तथा रूपा चौहान, गणेश भवन रामलीला में यशवंत खंगार, प्राथमिक विद्यालय अलीगंज में पार्वती गुप्ता तथा राजेंद्र वाल्मीकि, अमर टॉकीज चौराहा से चौक बाजार तक संतोष अनशनकारी, सत्यप्रकाश सर्राफ तथा कमलेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्त का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला, हटाए गए लखनऊ व कानपुर के आयुक्त

इसी तरह तिंदवारी नगर में चेयरमैन प्रतिनिधि भूरे लाल फौजी तथा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी के नेतृत्व में संतोषी माता मंदिर रामलीला मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बबेरू में क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा , चेयरमैन विजय पाल सिंह तथा जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्त के नेतृत्व में भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान चलाया जहां जिला मंत्री सदाशिव भारती तथा मंडल अध्यक्ष राजा दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसी प्रकार नरैनी में चेयरमैन ओममणि वर्मा जबकि मटौध नगर में चेयरमैन सुधीर सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें : महोबा के क्रेशर व्यापारी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0