ललितपुर के एक गांव ने मतदान में इतिहास रचा, देश में पहली बार ऐसा हुआ !

ललितपुर DM द्वारा उस मतदाता का फ्लाइट टिकट बंगलुरु से भोपाल का 18000/ रुपए में बनवाया गया...

ललितपुर के एक गांव ने मतदान में इतिहास रचा, देश में पहली बार ऐसा हुआ !

ललितपुर। उस बूथ में केवल 357 वोट थे। बीएलओ रिपोर्ट के अनुसार एक वोटर बेंगलुरु में था। ललितपुर DM द्वारा उस मतदाता का फ्लाइट टिकट बंगलुरु से भोपाल का 18000/ रुपए में बनवाया गया। भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर 1 बजे वोट डलवाकर मतदान के संपूर्ण समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। आने जाने का फ्लाइट का किराया DM  द्वारा वहन किया गया ।

जिलाधिकारी ललितपुर के कुशल नेतृत्व में जनपद में 3 बूथों (सौल्दा, बन्हौरीनागल, बुदनी नाराहट) पर 100% मतदान हुआ है, हर वर्ग के मतदाता पूरे जोश के साथ निरंतर मतदान कर रहे हैं, जनपद रिकॉर्ड मतदान की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है,जनपद की इस उपलब्धि पर आयुक्त ने सराहना की है।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1