10000 राम भक्तों ने तीन दिन में 1 लाख घरों में पहुंचाया, अयोध्या धाम का निमंत्रण

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहा है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति घर-घर में..

10000 राम भक्तों ने तीन दिन में 1 लाख घरों में पहुंचाया, अयोध्या धाम का निमंत्रण

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहा है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति घर-घर में पूजित अक्षत, पत्रक व भगवान का चित्र पहुंचाने में जुटी हैं। पिछले 10 दिनों में 10000 राम भक्तों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए जिले के लगभग एक लाख घरों में अयोध्या धाम का निमंत्रण पहुंचाया है।

यह भी पढ़े:शजर पत्थर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, भारत सरकार की ओर से डीएम पुरस्कृत
जिला संयोजक प्रभाकर सिंह चंदेल ने बताया कि जनपद मे 8 बलाक 3 नगर 71 न्याय पंचायतो सहित ग्रामो मजरो सहित 700 समितियां गठित की गयी, जिसमे लगभग 10 हजार रामभक्तो को सक्रिय भूमिका मे लगाया गया है। विचार परिवार व अन्य हिन्दू परिवारो को कार्य की पूर्णता को संकल्पित किया गया है। प्रत्येक खण्ड मे भव्य शोभा यात्राऐं निकाली गई है। जिसमे हजारो माताओ- बहनो सहित जातीय बंधन तोडकर युवाओं ने भागीदारी की शोभायात्राओ के माध्यम से सभी न्याय पंचायतो को जोड़ने का कार्य किया गया है। 1 जनवरी से सभी समितियां  पूजित अक्षत ,पत्रक ,भगवान का चित्र घर-घर पहुँचाने के कार्य मे लग चुके है। बाँदा नगर के 31 वार्डाे मे 940 कार्यकर्ताओ के माध्यम से 3 दिनो मे 8000 परिवारो को पूजित अक्षत देकर अयोध्या धाम का निमंत्रण दिया गया।  सभी वार्डाे के कार्यकर्ता शंख, घंटा , ढोल नगाड़े से पूरे उत्साह के साथ भ्रमण सम्पर्क मे लगे है। 

यह भी पढ़े:यूपी में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने पर रोक, इस बाइक को चलाने की अनुमति 

अतर्रा नगर के 25 वार्डाे मे 700 कार्यकर्ताओ के माध्यम से टोली बनाकर 4500 परिवारो को निमंत्रण दिया गया। बबेरू नगर मे 1000 परिवारो मे सम्पर्क कर पूजित अक्षत, चित्र, पत्रक देकर 22 जनवरी को करने वाले कार्याे की जानकारी दी। इसी प्रकार जनपद की 471 ग्रामो मे 5000 कार्यकर्ताओ को अभियान मे लगाया गया है। जो प्रत्येक परिवार मे जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अक्षत निमंत्रण, पत्रक फोटो पहुंचा रहे है। प्रभाकर सिंह चंदेल ने बताया कि प्रत्येक ग्राम मे दो मंन्दिर चिह्नित किये गये, है। वहा पर सामूहिक भजन, कीर्तन ,एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर के माध्यम से श्री अयोध्या धाम के कार्यक्रम का प्रसारण को देखने की व्यवस्था की जा रही है। 471 ग्रामो के 84000 परिवारो को ग्रामीण क्षेत्रो मे अभी तक 3 दिनो मे निमंत्रण दिये जा चुके है। यह क्रम 15 जनवरी तक प्रत्येक हिन्दू परिवार तक निमंत्रण देकर आमंत्रण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। कोई भी ग्राम मजरा मे हिन्दू परिवार इस पवित्र पुनीत कार्य से वंचित नही रहेगा। इस पूरे कार्यक्रम की त्रिस्तरीय निगरानी समितियां व्यापक पैमाने पर कार्य को कर रही है।

यह भी पढ़े:रामलीला के मंचन के दौरान फिल्मी स्टाइल में आए दबंगों ने जमकर फायरिंग की, एक किशोर गोली लगने से  घायल 

 जिला समिति, खण्ड समिति ,मंडल समिति, के साथ-साथ संघ विभाग प्रचारक मनोज जी, जिला प्रचारक अनुराग जी, विभाग कार्यवाह संजय जी, जिला संघ चालक सुरेन्द्र पाठक जी,जिला कार्यवाह श्याम सुंदर जी ,सह जिला कार्यवाह दिलीप जी सहित सभी खण्ड संचालक, खण्ड कार्यवाह, साथ ही रामप्रसाद सोनी ,कमला कान्त द्विवेदी,आर पी तिवारी,राजेश परिहार,राजेश गिरी,रविप्रकाश संजय, ऊधौ सिंह परिहार,वेद मित्र,नरेन्द्र अवस्थी पूर्ण निगरानी कर रहे है। प्रभाकर सिंह चंदेल ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति जनपद वासियों से आग्रह करती है कि 22 जनवरी को 11 बजे से 2 बजे तक अपने मंन्दिरो पर एकत्रित होकर भजन-कीर्तन ,अखंड पाठ के सामूहिक रूप मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखे, प्रसाद वितरण करे। सायंकाल अपने-अपने घरो मे दीपक जलाकर, लाइट झालर लगाकर दीपोत्सव को धूमधाम से मनाते हुए पुनीत कार्य मे सहभागी बन इतिहास के साक्षी बने।

यह भी पढ़े:घर से खेत जाने का कहकर निकाला युवक वापस नहीं लौटा,शव सड़क किनारे मिला

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0