चित्रकूट में 11 डेटोनेटर और विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार 

भरतकूप थाना पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस को 11 विस्फोटक सेल एवं 11 इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर मिला है...

चित्रकूट में 11 डेटोनेटर और विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार 

चित्रकूट, (हि.स.)

भरतकूप थाना पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस को 11 विस्फोटक सेल एवं 11 इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर मिला है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने महोबा कांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

थाना प्रभारी संजय उपाध्याय ने बताया कि भरतकूप क्षेत्र में संघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपना नाम कमलेश निषाद, सूरज निषाद पुत्र श्याम बताया है। तलाशी के दौरान पुलिस को अभियुक्तों के पास से 11 विस्फोटक सेल एवं 11 इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें : क्रेशर व्यापारी की हत्या के मामले में विजिलेंस की टीम ने शुरू की जांच पड़ताल

प्रथमदृष्टया पता चला है कि यहां की ग्रेनाइड खद्यान को तोड़ने के लिए विस्फोटक पदार्थों को उपयोग किया जाता है। फिलहाल पुलिस की टीम इन अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला, हटाए गए लखनऊ व कानपुर के आयुक्त

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0