पालिका बोर्ड की बैठक में 131 प्रस्तावों पर हुई चर्चा

नगर पालिका सभाकक्ष में अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में प्रथम बोर्ड बैठक गत दिवस की गई। जिसमें एजेण्डे...

पालिका बोर्ड की बैठक में 131 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
बोर्ड की बैठक में मौजूद अध्यक्ष, सभासद व अधिकारी।

चित्रकूट।

नगर पालिका सभाकक्ष में अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में प्रथम बोर्ड बैठक गत दिवस की गई। जिसमें एजेण्डे के अनुसार 131 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। नगर की साफ-सफाई, पथ प्रकाश, विस्तारित क्षेत्र समेत सभी वार्डो में भवनों पर कर निर्धारण को सर्वे, पालिका के पार्किंग स्थलों, शौचालयों आदि की खुली नीलामी, जल निकासी, नाला, नाली, सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव, कोठी तालाब पार्क में प्रतिदिन जाने वाले व्यक्तियों पर 50 रुपए प्रतिमाह एवं कभी कमार जाने वाले वयस्क व्यक्तियों से 10, पांच वर्ष से ऊपर पांच रुपए प्रतिदिन प्रवेश शुल्क, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में दुकानों से 100 रूप्ए, होटल तथा मॉल से 500 रूप्ए प्रतिमाह शुल्क लिये जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किए गए।

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर, कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कही ये बड़ी बात

स्वकर प्रणाली लागू किये जाने के प्रस्ताव को अध्यक्ष समेत समस्त सभासदों ने सर्वसम्मति से अस्वीकृत किया है। इसके अलावा हैण्डपम्पों की मरम्मत, पाइप लाइन विस्तार, पालिका कार्यालय के पीछे रिक्त भूमि पर नए पालिका कार्यालय भवन के निर्माण, खोही तिराहे पर तालाब किनारे 35 दुकाने बनाये जाने, पुरानी कोतवाली परिसर के मलबे की नीलामी, जनहित में स्थल का उचित उपयोग, पुरानी बाजार घुस मैदान स्थित रामलीला भवन का संरक्षण, पारदर्शी, निष्पक्ष सम्यक प्रभावी ढंग से रामलीला मंचन, पुरानी कोतवाली स्थित चौराहे का सौन्दर्यीकरण, पालिका की आय बढाये जाने को आवासीय भवनों में 10 प्रतिशत, पालिका की दुकानों में 20 प्रतिशत कर की वृद्धि आदि 13 अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गयी।

जिसको सदन ने स्वीकृत किया है। बैठक में अवर अभियन्ता संतोष सिंह राठौर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, प्रधान लिपिक कर्मोत्तम सिंह, राजस्व लिपिक प्रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लेखा लिपिक सुभाष गुप्ता, निर्माण लिपिक ज्ञान गुप्ता, सफाई लिपिक राजेन्द्र राम, प्रकाश निरीक्षक अशरफ खां सहित सभासद मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बांदाःइस मांग को लेकर महिलाओं ने डण्डा लेकर शुरू किया सत्याग्रह

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0