बुंदेलखंड में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 12 नर्सरी में तैयार हो रहे हैं साढ़े 44 लाख पौधे

बुंदेलखंड को हरा भरा बनाने के लिए सरकार साल दर साल उपाय कर रही है इसके लिए हर साल ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण..

बुंदेलखंड में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 12 नर्सरी में तैयार हो रहे हैं साढ़े 44 लाख पौधे

बुंदेलखंड को हरा भरा बनाने के लिए सरकार साल दर साल उपाय कर रही है इसके लिए हर साल ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कराया जा रहा है। नए साल में भी वृक्षारोपण के लिए सरकार ने अभी से वन विभाग को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं इसके लिए नए वर्ष में पौधरोपण का लक्ष्य भी बढ़ाकर साढ़े 44 लाख कर दिया है।
इस बार ग्राम पंचायतों में हरियाली बढ़ाने पर जोर रहेगा। इसलिए ग्राम्य विकास विभाग सबसे ज्यादा 18 लाख पौधे रोपित कराएगा। वहीं वन विभाग वन क्षेत्र में दस लाख पौधारोपण करेगा। शासन ने वन विभाग को पौधरोपण के लिए अभी से नर्सरी आदि की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
बुंदेलखंड में वन क्षेत्र का दायरा 33 फीसद क्षेत्रफल में होना चाहिए। जबकि यहां मौजूदा समय में सिर्फ ढाई फीसद क्षेत्र में वन क्षेत्र हैं। इसमें भी पेड़ों का अधाधुंध कटान किया जा रहा है। हरियाली कम होने से बुंदेलियों को प्रकृति के कहर का सामना करना पड़ रहा है। शासन वन क्षेत्र के इस बड़े अंदर को कम करने के प्रयास में है। पिछले वर्ष जनपद में करीब 20 लाख पौधों को रोपित किया गया था। वहीं इस वर्ष लक्ष्य दोगुना से ज्यादा कर दिया गया है।
जनपद में वर्ष 2020-21 में 44 लाख 53 हजार 262 पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण के लिए शासन व वन विभाग की ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिससे अभियान में किसी तरह की बाधा न पहुंचे। हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इस बार जन सामान्य को अभियान से जोड़ा जाएगा। खासकर महिलाओं, विद्यार्थियों, कृषकों, दिव्यांगों, दृष्टिबाधित, पूर्व सैनिकों, समाज के अल्प आय वाले व्यक्तियों सहित वन क्षेत्र के समीप रहने वाले ग्रामवासियों के सहयोग से इसे जनांदोलन बनाया जाएगा। 
 
अधिकारियों के मुताबिक अबकी बार वन क्षेत्रों का दायरा कम कर ग्राम पंचायतों को हरियाली से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा। इसलिए शासन ने ग्राम्य विकास विभाग को करीब साढ़े 18 लाख पौधे रोपने का दायित्व सौंपा है। इसके तहत गांवों में किसानों के खेत की मेड़ों में फल व छायादार पौधे लगवाए जाएंगे। सुरक्षा का दायित्व किसानों का होगा। देखरेख के लिए उन्हें खर्च भी दिया जाएगा।
 
इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि शासन ने आने वाले नए साल में पौधारोपण का लक्ष्य बढ़ा दिया है इसी वजह से जनपद की 12 नर्सरी में पौधारोपण की तैयारी शुरू कर दी गई है।इसके अलावा उद्योग उद्यान विभाग भी पौधे तैयार करेगा उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण से पहले ही पौध तैयार कर ली जाएगी।
 
नए वर्ष में जिले में पौधारोपण का लक्ष्य
विभाग लक्ष्य वन प्रभाग 1068012, ग्राम्य विकास 1873440, राजस्व 212400, पंचायती राज 212400, आवास विकास 14160, औद्योगिक विकास 9600, नगर विकास 38040, पर्यावरण 118668, लोक निर्माण 25200, सिचाई 25200, रेशम 33129, कृषि 358968, पशुपालन 15720, सहकारिता 8280, उद्योग 16680, विद्युत 11880, माध्यमिक शिक्षा 4152, बेसिक शिक्षा 4152, प्राविधिक शिक्षा 10800, उच्च शिक्षा 41160, श्रम विभाग 6000, स्वास्थ्य 25200, परिवहन विभाग 6000, रेलवे विभाग 51600, रक्षा विभाग 13440, उद्यान विभाग 234821, पुलिस 14160, कुल 4453262 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0