मप्र में कोरोना से अब तक 561 की मौत, संक्रमितों की संख्या 13,278 हुई

मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक है। इसके बावजूद यहां नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। अब यहां तीन जिलों में 92 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 278 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 561 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक यहां 10 हजार से अधिक संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं।

मप्र में कोरोना से अब तक 561 की मौत, संक्रमितों की संख्या 13,278 हुई
561 deaths due to corona in MP so far the number of infected is 13278

भोपाल,

(हि.स.)। इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 1512 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की, जिनमें 49 नये पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 4664 पहुंच गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। मृतक चारों पुरुष हैं। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 226 हो गई है। इसके अलावा, मुरैना में कोरोना के 24 और सागर में 19 नये मामले सामने आए हैं।

इन 92 नये मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,278 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 4664, भोपाल 2740, उज्जैन 856, खंडवा 304, बुरहानपुर 392, जबलपुर 395, खरगौन 284, धार 173, ग्वालियर 351, नीमच 439, मंदसौर 110, सागर 356, मुरैना 349, देवास 214, रायसेन 109, भिंड 206, बड़वानी 108, होशंगाबाद 41, रतलाम 151, रीवा 55, विदिशा 44, बैतूल 56, सतना 33, छतरपुर 56, डिंडौरी 30, दमोह 36, आगरमालवा 16, झाबुआ 16, अशोकनगर 43, शाजापुर 61, सीधी 20, सिंगरौली 16, दतिया 23, शहडोल 22, बालाघाट 21, श्योपुर 71, शिवपुरी 33, टीकमगढ़ 37, छिंदवाड़ा 55, नरिसंहपुर 30, सीहोर 13, उमरिया 10, पन्ना 34, अलीराजपुर 03, अनूपपुर 29, हरदा 30, राजगढ़ 85, गुना 15, मंडला 06, सिवनी 14. निवाड़ी 08 और कटनी 15 मरीज शामिल हैं। 

इंदौर में हुई चार मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 561 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 226, भोपाल 94, उज्जैन 70, बुरहानपुर 23, खंडवा 17, जबलपुर 14, खरगौन 14, ग्वालियर 02, धार 06, मंदसौर 09, नीमच 07, सागर 20, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 03, सतना 02, आगरमालवा 01, झाबुआ 01, अशोकनगर 01, शाजापुर 03, दतिया 01, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 02, उमरिया 01, रतलाम 06, बड़वानी 03 मुरैना 03, राजगढ़ 05, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 01, रीवा 01, गुना 01, हरदा 01, कटनी 02, सीधी 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

इधर, स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 10,084 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के अस्पतालों से डिस्चार्ज कर अपने घर भेज दिया गया है। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 2637 हैं, जिनका उपचार जारी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0