12 लाख 50 हजार कीमत के 75 खोए मोबाइल बरामद
एसपी अरूण कुमार सिंह के निर्देशों के तहत एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण व प्रभारी एसओजी सर्विलांस के नेतृत्व में...
चित्रकूट। एसपी अरूण कुमार सिंह के निर्देशों के तहत एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण व प्रभारी एसओजी सर्विलांस के नेतृत्व में टीम ने करीब 12 लाख 50 हजार कीमत के गुमशुदा 75 मोबाइल बरामद किया है। बताया गया कि मोबाइल धारकों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में प्रार्थना पत्र दिये थे। जिस पर प्रभारी निरीक्ष सर्विलांस स्वाट टीम एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस टीम ने लगातार प्रयास कर 75 मोबाइल बरामद किए है। मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरों पर मुस्कान आई।