बुन्देलखण्ड विकास निधि से बांदा को 80 नई सडकों की सौगात

जनपद बांदा मे लोक निर्माण विभाग द्वारा बुन्देलखण्ड विकास निधि के अन्तर्गत 80 नई सडके स्वीकृत की गई है जिसमें..

बुन्देलखण्ड विकास निधि से बांदा को 80 नई सडकों की सौगात
फाइल फोटो

जनपद बांदा मे लोक निर्माण विभाग द्वारा बुन्देलखण्ड विकास निधि के अन्तर्गत 80 नई सडके स्वीकृत की गई है जिसमें से 34 सडके बांदा सदर विधानसभा के अन्तर्गत स्वीकृत की गई है। स्वीकृत हुई इन सभी रोडो की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी शासन द्वारा प्राप्त हो गई है इन सभी मार्गाे की कुल लागत लगभग 4000 लाख रु. है।  

त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत बांदा शहर के विभिन्न मोहल्लो झील का पुरवा, गायत्री नगर, कर्बला रोड, विवेकानन्द पुरम, मुक्तिधाम क्योटरा, बिजली खेडा, सैन्ट मैरिज स्कूल के पास एवं देवशुध मांगलिक नगर पल्हरी मे 9 मार्ग तथा विसण्डा नगर के 3 मार्ग स्वीकृत हुये है जिनकी लागत लगभग 295 लाख रु. है एवं इसके सापेक्ष लगभग 149 लाख रु. की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त भी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - कार्यभार संभालने के बाद नगर पालिका चेयरमैन ने कहा गड़बड़ी करने वालों की जांच होगी

लोक निर्माण विभाग द्वारा उपरोक्त 34 मार्गाे के अतिरिक्त बांदा नगर के 4 मार्ग और भी स्वीकृत किये गये है। जिसमें बांदा शहर के क्योटरा तिराहे से हरदौली घाट तक चौडीकरण लागत (66.96 लाख रु.),  कालू कुआं चौराहे से पुलिस लाइन तिराहे तक चौडीकरण कार्य (लागत 327.73 लाख रु.), गायत्री नगर चौराहे से लोहिया पुल होते हुये बाबूलाल चौराहे तक का सदृढीकरण का कार्य (लागत 155.01 लाख) एवं इन्दिरा नगर मार्ग पॉवर हाउस के सामने (लागत 20.58 लाख) मार्गाे की शासन द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुये इन मार्गाे के सापेक्ष 75 लाख रु. की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है।

इन स्वीकृत रोडों मे नगरवासियों की अत्यधिक मांग पर गंगानगर एवं आवन्ति नगर की रोड भी शामिल है।   उपरोक्त स्वीकृत मार्ग अब तक शासन द्वारा स्वीकृत किसी एक वित्तीय वर्ष मे सर्वाधिक है। ग्रामीण मार्गाे के निर्माण से जहॉ गांव से गांव की कनेक्टविटी को बढावा मिलेगा वहीं नगर मे स्वीकृत मार्गाे से नगर को एक नया रुप मिलेगा तथा बांदा नगर पालिका के अन्तर्गत शामिल हुये नये मोहल्लो मे भी शहरी विकास की धारा बहेगी। इन मार्गाे की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों मे भारी उत्साह है।

यह भी पढ़ें - सहकार भारती बैंकिग प्रकोष्ठ के दिनेश कुमार दीक्षित प्रदेश प्रमुख बनें

यह भी पढ़ें - नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मोहन साहू सोमवार से फिर काम शुरू करेंगे

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1