बांदा के 94 अभ्यर्थियों को मिला सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र
बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम..
बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रेक्षागृह बांदा के 94 अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें - बाँदा : बालू चोरी करके जा रहे 16 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ कर सीज किया
इसके पहले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन लखनऊ में किया गया जिस का सजीव प्रसारण राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रेक्षागृह में कराया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात बांदा के अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ,विधायक तिन्दवारी के प्रतिनिधि मनोज गोस्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी बांदा वेद प्रकाश मौर्य ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - 26 ग्राम पंचायतों में प्रशासकों द्वारा पच्चीस लाख से अधिक की धनराशि आहरण करने पर जांच के आदेश