बाँदा में 7.50 लाख कीमत की 75 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ा गया

जनपद बाँदा में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने..

बाँदा में 7.50 लाख कीमत की 75 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ा गया

जनपद बाँदा में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से लगभग 7.50 लाख कीमत की 75 ग्राम स्मैक बरामद की है।  इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर आर के सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि मादक पदार्थों का उपयोग चुनाव में न होने पाए।

इसी कड़ी में बीती रात चेकिंग के दौरान रामजी निषाद पुत्र लक्ष्मी निषाद निवासी क्योंटरा संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ा। जिसकी तलाशी ली गई, तलाशी में उसके पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद की गई।जिसकी कीमत लगभग 7.50 लाख रुपए है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल फूलचंद शामिल है।

यह भी पढ़ें - बांदा : निर्दयी बेटे को इतना गुस्सा आया, उसने मां को ही मार डाला

यह भी पढ़ें - निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें - 24 घंटे के अंदर बयान से पलटी महिला, दुष्कर्म का मामला निकला झूठ

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2