गुरुपूर्णिमा पर वृंदावन धाम के कथा वाचक आचार्य वेदांत शास्त्री ने आयोजित किया गुरुशिष्य समागम, देर रात तक रही भक्तो की भीड़

गुरु के आशीर्वाद से, गुरु की कृपा से जीवन की प्रगति के नये रास्ते खुलते हैं....

गुरुपूर्णिमा पर वृंदावन धाम के कथा वाचक आचार्य वेदांत शास्त्री ने आयोजित किया गुरुशिष्य समागम, देर रात तक रही भक्तो की भीड़

महोबा, 

गुरु के आशीर्वाद से, गुरु की कृपा से जीवन की प्रगति के नये रास्ते खुलते हैं इसी कहावत के चरितार्थ सैकड़ों उदाहरण लगातर देखने को मिलते रहते है ।इसी गुरु शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाते हुये गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर देश भर में सभी धार्मिक स्थलों में व गुरु आश्रमों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।

यह भी पढ़ें  टीएमयू का नायाब तोहफा : दौड़ते वाहनों से अब मिलेगी मुफ्त बिजली

इसी क्रम में महोबा जिला मुख्यालय अन्तर्गत निवास कर रहे बृन्दावन धाम के प्रख्यात कथा वाचक आचार्य वेदांत शास्त्री के द्वारा भी अपने निवास स्थान पर भक्त समागम एवं बृहद भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय निवासियों के साथ साथ दूर जनपदों के सैकड़ो भक्तों ने परिवार सहित आकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करते हुये प्रसाद   प्राप्त किया जिसमे देर शाम तक भक्तो की लगातार भीड़ लगी रही।

वर्तमान समय मे जहां चारों ओर भागवत कथा वाचकों, गुरु शिष्यों की परम्परा में लगातार भीड़ बढ़ती ही जा रही है , वही आचार्य वेदांत शास्त्री द्वारा बड़े ही सूक्ष्म समय मे अपने मृदुल व्यवहार, भागवत मूल रूप ज्ञान से जन जन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है , उनके द्वारा समय समय पर क्षेत्रीय मंदिरों  मठों में एवं विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जा जा कर हमेशा ही ही आयोजन कराये जाते हैं ।

यह भी पढ़ें - अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांदा सहित इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0