अचीवर्स अवार्ड समारोह का हुआ आयोजन

एमसीएच विंग कर्वी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत अचीवर्स अवार्ड उपलब्धि सम्मान समारोह का...

अचीवर्स अवार्ड समारोह का हुआ आयोजन

प्राथमिकता से चल रहा सुरक्षित मातृत्व अभियान : सीएमओ
चित्रकूट। एमसीएच विंग कर्वी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत अचीवर्स अवार्ड उपलब्धि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने फीता काटकर किया।

सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मानवसेवा ही सर्वोपरि सेवा है। यह आकांक्षी जनपद है। जहां पर मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर अत्यधिक है। जिसको नियन्त्रित किये जाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान महत्वपूर्ण योजना है। जिसके माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं की दूसरे व तीसरे त्रैमास में सम्पूर्ण जांच एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में की जाती है। इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है। आशाओं द्वारा प्रत्येक माह की 1, 9, 16 व 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से नजदीकी चिकित्सालय में लाकर जाॅंच करायी जा रही है। कुपोषित बच्चों का पाया जाना भी एक अभिशाप है। जिसके लिये शासन विशेष ध्यान रखते हुये आंगनवाड़ी में दिये जाने वाले पोषाहार में सुधार करते हुये अनाज, दाल के साथ घी व दूध भी दिया जा रहा है। इस दौरान 31 स्वास्थ्य कर्मियों व 4 कार्यक्रम प्रबन्धकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी डा महेन्द्र कुमार जतारया ने लक्ष्य के सापेक्ष उपचारित की गयी गर्भवती महिलाओं, एचआरपी महिलाओं की उपचार की जानकारी देते हुये भविष्य में कार्यक्रम को और अच्छा किये जाने के लिये सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन आरके करवरिया जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने किया।

इस दौरान अरुण कुमार जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, विकास कुशवाहा, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबन्धक, केन्द्र के अधीक्षक, स्टाॅफ नर्स, काउन्सलर, एएनएम, आशा, बीपीएम, बीसीपीएम, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0