बांदा में एक सैकड़ा गैंगेस्टरों के खिलाफ कार्रवाई, दो करोड़ की संपत्ति जप्त

जनपद में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले एक सैकड़ा अपराधियों के खिलाफ पिछले 6 माह में कार्रवाई की गई है और इनकी अवैध संपत्ति भी जप्त..

बांदा में एक सैकड़ा गैंगेस्टरों के खिलाफ कार्रवाई, दो करोड़ की संपत्ति जप्त

जनपद में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले एक सैकड़ा अपराधियों के खिलाफ पिछले 6 माह में कार्रवाई की गई है और इनकी अवैध संपत्ति भी जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

अब तक दो करोड़ रुपए की संपत्ति पुलिस द्वारा जप्त की गई है और आज पुलिस ने पिता-पुत्र दो अपराधियों की लगभग 56,21234 रुपए की संपत्ति जब्ती करण की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण सितंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा, जानिये यहाँ

यह जानकारी आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने देते हुए बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अर्जित की गई संपत्ति की जब्ती करण की कार्रवाई के तहत राशिद खान पुत्र इंदु खां व इद्दू पुत्र हुसैन निवासी ग्राम बोधी पुरवा थाना मटौंध की लगभग 56,21234 रुपए की संपत्ति जप्त की गई।

उन्होंने बताया कि गुंडा एक्ट के तहत अब तक 70  लोगों को जिला बदर किया गया है। साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

जिन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद संपत्ति जप्त की गई है उनमें आनंदी केवट पुत्र झुरिया निवासी दौलतपुर थाना मटौन्ध, दीन मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद निवासी ग्राम अंदौरा थाना मटौन्ध, सुल्तान पुत्र रहमान निवासी कनवारा थाना कमासिन, शिवहरे पुत्र राम अवतार निवासी लहुरेटा थाना नरैनी ,साकिर पुत्र जलालुद्दीन निवासी शेखर पुर थाना गिरवा ,राजा भैया पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम बरौली थाना मऊ दादी उर्फ राम मनोहर पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम मरौली थाना मटौंध गोरवा गोरे उर्फ राम बाबू पुत्र राजा भैया निवासी ग्राम मरौली थाना मटौन्ध, नरेंद्र यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी ग्राम मरौली थाना मटौंध, पप्पू निषाद उर्फ विधायक पुत्र पन्ना निषाद निवासी , राजेश निषाद उर्फ पप्पू पुत्र पप्पू निषाद निवासी ग्राम ग्योडी बाबा कोतवाली नगर नजाकत हुसैन पुत्र अब्दुल गनी निवासी लहुरेटा थाना नरेंनी ,फूल मिश्रा पुत्र रामेश्वर मिश्रा निवासी अछरौड थाना मटौन्ध, आलोक त्रिवेदी उर्फ मनोज त्रिवेदी निवासी मोरवा थाना गिरवा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने किया 'तड़प' फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, शेयर किया फिल्म का पोस्टर

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0