भाजपा का चुनावी फिजा बनाने के लिए अमित शाह, राजनाथ सिंह आयेंगे वाराणसी

प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी का चुनावी फिजा बनाने के लिए..

भाजपा का चुनावी फिजा बनाने के लिए अमित शाह, राजनाथ सिंह आयेंगे वाराणसी
गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Home Minister Amit Shah and Defense Minister Rajnath Singh)

वाराणसी,

  • पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 को ही तैयारियों को अन्तिम रूप देंगे, जनसभा और व्यापक जनसम्पर्क कर सकते है शीर्ष नेता

प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी का चुनावी फिजा बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं के साथ जनसम्पर्क भी कर सकते है। पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा सभाओं की तैयारियों का जायजा लेने के साथ कार्यकर्ताओं संग बैठक कर उन्हें 'जीत' के लिए दिशा निर्देश भी देंगे।

यह भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने सभी से मांगा आर्शीवाद और सहयोग

पार्टी नेताओं के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 24 फरवरी को वाराणसी आयेंगे। रक्षामंत्री जनसभा में भाग लेने के बाद लौट जायेंगे। वहीं, भाजपा के चाणक्य और गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में प्रवास कर चुनावी फतह के लिए सभाओं के साथ किलेबंदी करेंगे।

तीनों शीर्ष नेताओं के प्रवास के बाद अन्तिम प्रवास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हो सकता है। प्रधानमंत्री 2017 की तरह वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में भाजपा के लिए माहौल तैयार करेंगे। पार्टी की काशी क्षेत्र इकाई और वाराणसी जिला और महानगर के पदाधिकारी तैयारियों में जुट गये है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम पर मुहर लगायेंगे। शीर्ष नेता कहां-कहां सभा करेंगे इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशियों से सुझाव मांगा है।

यह भी पढ़ें - महोबा राजनैतिक पार्टियों ने रोड शो में दिखाई ताकत

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के महोबा पहुँचे ओवैसी ने स्वयं को बताया सबकी लैला

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2