अमिताभ यश बनाये गये नोडल अधिकारी, लोकसभा चुनाव करायेंगे सम्पन्न

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए...

Mar 1, 2024 - 01:04
Mar 1, 2024 - 01:07
 0  1
अमिताभ यश बनाये गये नोडल अधिकारी, लोकसभा चुनाव करायेंगे सम्पन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश को नोडल अधिकारी बनाया है। यूपी पुलिस के नोडल अधिकारी को ही लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम अधिकारी अपनी रिर्पोट देंगे।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में मंत्रिमण्डल विस्तार संभव

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी पुलिस के नोडल अधिकारी बनाये गये अमिताभ यश मूलरुप से बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं। अमिताभ आईपीएस-आरआर 1996 बैच के हैं। एक जनवरी 2021 को उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया था और अभी हाल ही में उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

यह भी पढ़े : भाजपा दो-तीन दिन में जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची

इससे पहले उत्तर प्रदेश में माफिया तंत्र को तोड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करने का मौका अमिताभ यश को मिला। अमिताभ यश के पास अभी भी स्पेशल टास्क फोर्स की कमान है। जिसकी प्रत्येक माह होने वाली बैठक में श्री यश अपनी टिप्स देेते हैं। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी तमाम आपरेशन के दौरान भी उनके मार्गदर्शन को लेते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0