भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव में विधानसभा में हारे हुए प्रत्याशियों को दांव पर लगाया

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत में कब्जा बरकरार रखने के लिए अपने तीन ऐसे धुरंधर प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, जो विधानसभा चुनाव में..

भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव में विधानसभा में हारे हुए प्रत्याशियों को दांव पर लगाया

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत में कब्जा बरकरार रखने के लिए अपने तीन ऐसे धुरंधर प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, जो विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं और चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें - कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल वर्चुअल जुडेगी, 138 छात्रों को मिलेगी उपाधि

जिला पंचायत में सदर विधायक सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की पत्नी सरिता द्विवेदी अध्यक्ष पद पर काबिज रही है अब यह सीट पिछड़े वर्ग को आरक्षित हो गई है। जिससे भाजपा ने इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए पिछड़े वर्ग के तीन ऐसे प्रत्याशियों पर दांव लगाया है जो विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं।

इनमें 2012 में बबेरू विधानसभा से प्रत्याशी रहे अजय सिंह पटेल शामिल है।इन्हें वार्ड नंबर 4 बबेरू प्रथम से भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है।उन्हें विधानसभा चुनाव में 28066 मत मिले थे और वह चैथे स्थान पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें - माफिया डॉन की सुरक्षा और कडी, प्रभारी जेल अधीक्षक कोरोना संक्रमित निकले

इसी तरह वार्ड नंबर 14 बड़ोखर खुर्द प्रथम से गीता सागर को प्रत्याशी बनाया गया है।गीता सागर भी 2012 में बबेरू विधानसभा क्षेत्र से कम्युनिस्ट के टिकट पर चुनाव लड़ी थी उन्हें उन्हें तब मात्र 3112 वोट मिले थे।तीसरे धुरंधर प्रत्याशियों में विधायक रह चुके चंद्रभान आजाद के पुत्र प्रद्युम्न नरेश आजाद शामिल हैं।इन्हें वार्ड नंबर 20 महुआ तृतीय से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

प्रद्युम्न नरेश आजाद नरैनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं।इस चुनाव में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे।माना जा रहा है कि अजय सिंह पटेल और प्रदुन्न नरेश आजाद अगर जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीतकर आते हैं  तो यह दोनों प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार हो सकते हैं हालांकि कांग्रेस सपा और बसपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।इनके प्रत्याशियों के सामने आने पर चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें - यूपी में शादी-विवाह में सीमित की गई लोगों की संख्या, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

जिला पंचायत के 30 वार्डों में घोषित प्रत्याशी

प्रदेश हाईकमान ने जनपद सभी 30 जिला पंचायत वार्डों के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वार्ड नंबर 1 कमासिन प्रथम से दिनेश निषाद, वार्ड नंबर 2 कमासिन द्वितीय से धनंजय करवरिया, वार्ड नंबर 3 कमासिन तृतीय से मंजू देवी, वार्ड नंबर 4 बबेरू प्रथम से अजय सिंह पटेल, वार्ड नंबर 5 बबेरू द्वितीय से देवानंद द्विवेदी, वार्ड नंबर 6 बबेरू तृतीय से सुनील पटेल, वार्ड नंबर 7 बबेरू चतुर्थ से सीताराम भारतीय, वार्ड नंबर 8 बबेरू पंचम से राजनारायण द्विवेदी, वार्ड नंबर 9 तिंदवारी प्रथम से शशि प्रभा सिंह, वार्ड नंबर 10 तिंदवारी द्वितीय से ममता देवी, वार्ड नंबर 11 तिंदवारी तृतीय से विजयपाल निषाद, वार्ड नंबर 12 जसपुरा प्रथम से श्वेता सिंह, वार्ड नंबर 13 जसपुरा द्वितीय से राजकुमारी, वार्ड नंबर 14 बड़ोखर खुर्द प्रथम से गीता सागर, वार्ड नंबर 15 बड़ोखर खुर्द द्वितीय से वंदना प्रजापति, वार्ड नंबर 16 बड़ोखर खुर्द तृतीय से संतराम सिंह।

और वार्ड नंबर 17 बड़ोखर खुर्द चतुर्थ से कृष्ण किशोर खंगार, वार्ड नंबर 18 महुआ प्रथम से लक्ष्मीनिया, वार्ड नंबर 19 महुआ द्वितीय से सदाशिव अनुरागी, वार्ड नंबर 20 महुआ तृतीय से प्रदुम नरेश आजाद, वार्ड नंबर 21 महुआ चतुर्थ से सीमा, वार्ड नंबर 22 नरैनी प्रथम से आनंद गौतम, वार्ड नंबर 23 नरैनी द्वितीय से आशा देवी, वार्ड नंबर 24 नरैनी तृतीय से मृत्युंजय चतुर्वेदी, वार्ड नंबर 25 नरैनी चतुर्थ से संजना कुशवाहा, वार्ड नंबर 26 नरैनी पंचम से आराधना देवी, वार्ड नंबर 27 बिसंडा प्रथम से रामबाबू त्रिपाठी, वार्ड नंबर 28 बिसंडा द्वितीय से सदाशिव भारतीय, वार्ड नंबर 29 बिसंडा तृतीय से शिव शरण सिंह तथा वार्ड नंबर 30 बिसंडा चतुर्थ से भोला कबीर को भाजपा अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0