मंडलीय बैठक में भाजपा ने पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति बनाई

पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने आज जिला पंचायत सभागार बांदा में चित्रकूट महोबा हमीरपुर ,बांदा एवं फतेहपुर की मंडलीय बैठक कर पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति बनाई।

मंडलीय बैठक में भाजपा ने पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति बनाई


 पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने आज जिला पंचायत सभागार बांदा में चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर ,बांदा एवं फतेहपुर की मंडलीय बैठक कर पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति बनाई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह उपस्थित रहे।


 शत प्रतिशत पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति पर चल रही भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर आज जिला संयोजक, वार्ड संयोजक, मंडल संयोजकों सहित अपेक्षित पदाधिकारियों की बैठक में कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव जीतने हेतु सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि दो विधान दो निशान के विरोध में आंदोलन  करने वाले पार्टी के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान आज जम्मू कश्मीर से 370 धारा हटाकर भाजपा ने साकार किया है। पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी गंभीर है। हम चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए रणनीति बना रहे हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एटा विधायक विपिन कुमार वर्मा तथा क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने पंचायत चुनाव तैयारियों को लेकर करणीय कार्यों को समझाया।पंचायत चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक विवेक कुमार द्विवेदी द्वारा निर्धारित रूपरेखा प्रस्तुत की गई।


 बैठक में सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, जितेंद्र सिंह सेंगर जिलाध्यक्ष महोबा, आशीष मिश्रा जिला अध्यक्ष फतेहपुर, चंद्रप्रकाश खरे जिलाध्यक्ष चित्रकूट, पूर्व जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, प्रताप सिंह सचान, लवलेश सिंह, राकेश सिंह चैहान, विजय पाल सिंह चेयरमैन बबेरू, पुष्पा अनुरागी, सुखेंद्र जायसवाल, संतोष चैरसिया, प्रीतम सिंह किसान, रामदत्त पांडे, धनंजय द्विवेदी, विवेकानंद गुप्ता, कल्लू राजपूत ,पंकज रैकवार, राकेश सिंह चैहान, विजय पाल सिंह चेयरमैन बबेरू तथा मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी सहित तमाम अपेक्षित भाजपा पदाधिकारी  उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0