विधान परिषद चुनाव जीतने को भाजपा ने बैठक में बनाई यह रणनीति

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को फतेह करने के बाद विधान परिषद चुनाव को लेकर बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय के..

विधान परिषद चुनाव जीतने को भाजपा ने बैठक में बनाई यह रणनीति

बांदा, 

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को फतेह करने के बाद विधान परिषद चुनाव को लेकर बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में भाजपा पदाधिकारियों की आवश्यक कार्य योजना बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें चुनाव जीतने को रणनीति बनाई गई। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा जिला पदाधिकारियों, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल ने कहां कि यह जनप्रतिनिधियों का चुनाव है।

इसके लिए पार्टी पूरी तैयारी के साथ योजनाबद्ध तरीके से इस चुनाव को भी जीतने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की मजबूती के लिए विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में भी भाजपा का पूर्ण बहुमत होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने कठिन परिश्रम से जनपद की 3 विधानसभाओं में कमल खिलाया। हम अपनी संगठनात्मक योजना के तहत नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सहित सभी जनप्रतिनिधि मतदाताओं से संपर्क करेंगे। 

यह भी पढ़ें - बच्चों ने कृष्ण एवं राधा की पोशाक पहनकर फूलों के साथ खेली होली

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित तिंदवारी के नवनिर्वाचित विधायक रामकेश निषाद तथा नरैनी विधायक ओममणि वर्मा का कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। बैठक को जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता, प्रांतीय परिषद सदस्य बलराम सिंह कछवाह, निवर्तमान विधायक राजकरण कबीर ने भी संबोधित किया। भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता मैं आयोजित बैठक का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, ओरन चेयरमैन योगेश द्विवेदी, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, कमासिन ब्लाक प्रमुख राजेंद्र गर्ग, जिला पंचायत सदस्य संतराम सिंह सदाशिव अनुरागी तथा मंजू देवी, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, मनोज पुरवार, डॉक्टर रागिनी शिवहरे, नरेंद्र सिंह नन्ना, प्रेमनारायण द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, उत्तम सक्सेना, दिनेश यादव आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - वैक्सीन की पहली डोज लगवा कर बच्चे बोले अब स्कूल जाने में नहीं लगेगा डर

यह भी पढ़ें - बालू भरे ट्रैक्टर ने मजदूर की जान ली, ग्रामीणों में आक्रोश

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2