शिक्षक एमएलसी चुनाव में बीजेपी के डॉ. बाबूलाल तिवारी मतगणना में आगे

शिक्षक एमएलसी की प्रयागराज झांसी सीट के लिए हुए चुनाव के बाद आज झांसी में मतगणना हो रही है प्रथम चक्र की...

शिक्षक एमएलसी चुनाव में बीजेपी के डॉ. बाबूलाल तिवारी मतगणना में आगे

शिक्षक एमएलसी की प्रयागराज झांसी सीट के लिए हुए चुनाव के बाद आज झांसी में मतगणना हो रही है प्रथम चक्र की मतगणना में बीजेपी के डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने अपने  प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को पीछे करते हुए बढ़त बना ली है। सपा और निर्दलीय प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें सागर से महोबा, कबरई होकर कानपुर तक इकोनॉमिक कॉरिडोर का होगा निर्माण

प्रथम चक्र की मतगणना में 7000 वोटों की गिनती हो चुकी है। इसमें बीजेपी के बाबूलाल तिवारी 2338  मत हासिल करके पहले नंबर पर बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि सपा के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रताप पटेल को 1600  और निर्दलीय सुरेश कुमार त्रिपाठी की झोली में 1669 मत आए हैं।

इसके पूर्व आज सवेरे 8 बजे मतगणना शुरू हुई। प्रयागराज झांसी खंड निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय में चल रही है। पहला रुझान आने के बाद भाजपा के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है।



यह भी पढ़ें - कोर्ट की तीन मंजिला इमारत से चतुर्थ श्रेणी कर्मी गिरा या छलांग लगाई, सस्पेंस

यह भी पढ़ें - अतर्रा व रागौल, हमीरपुर सहित बदलेगा मंडल के 30 रेलवे स्टेशनों का नजारा

यह भी पढ़ें - पहली बार रॉकेट रेलगाड़ी चलाई गई बीना से भीमसेन के बीच, जानिये कैसे

14,000 की काउंटिंग में डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को 4508 मत प्राप्त हुए, सुरेश त्रिपाठी को 3995, समाजवादी पार्टी को 2891 डॉक्टर बाबूलाल तिवारी 513 मतों से आगे द्वितीय चक्र तक...

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0