बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी आधीरात को बांदा जेल में होंगा शिफ्ट

उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच सुर्खियों में रहा बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा की..

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी आधीरात को बांदा जेल में होंगा शिफ्ट
मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच सुर्खियों में रहा बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा की जेल में आधीरात के बाद पहुंचने की संभावना है। कल रवाना हुई पुलिस की टीमें आज तड़के पहुंची और दोपहर 1 बजे तक कागजी खानापूर्ति होती रही इसलिए मुख्तार अंसारी को बांदा आने में कम से कम 12 से 14 घंटे लगेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को यूपी के बांदा जनपद से 10 गाड़ियों में पुलिस की टीमें सुबह 10 बजे के बाद रवाना हुई थी उन्हें पंजाब की रोपड़ जेल पहुंचने में लगभग 18 घंटे लग गए। इस बारे में बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की टीमें रास्ता भटक गई थी।

यह भी पढ़ें -  बांदा में फूटा कोरोना बम, 1 दिन में सर्वाधिक 33 संक्रमित हुए

जिससे उन्हें रोपड़ तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगा। अंसारी को रोपड़ जेल की वैरिक नंबर 1 में रखा गया था उसे हैंडोवर करने के लिए दोपहर 12 बजे के आसपास यूपी पुलिस की टीम रोपड़ जेल के अंदर पहुंची।उसके बाद कागजी खानापूर्ति होती रही। अंसारी की मेडिकल जांच भी कराई गई है।

इस बीच यह भी जानकारी है कि मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा बेहद सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्त्यार के सुरक्षा कारणों से पंजाब से बांदा तक आने के लिए रोड प्लान को बेहद गोपनीय रखा गया है साथ ही टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन को सर्विलांस में लगाया गया है ताकि किसी तरह की गोपनीयता भंग न होने पाए।

यह भी पढ़ें - बाँदा से आधा सैकड़ा पुलिसकर्मियों की टीम विधायक मुख्तार अंसारी को लेने रवाना

बांदा जेल में किलेबंदी 

माफिया विधायक मुख्तार अंसारी के बांदा पहुंचने से पहले ही  जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।जेल के बाहर सड़क से सड़क के किनारे अस्थाई गार्द रूम बनाया गया है यहां दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी में कंट्रोल रूम में बना है यहां पर आगंतुक का नाम पता लिखा जाता है और कैदियों से मिलने वालों का आवेदन भी लिया जाता है।

जो व्यक्ति जेल के अंदर जा रहे हैं उनके सामान की तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु अंदर न जाने पाए। इसी तरह जेल की बाउंड्री व आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से बराबर निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें - बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल शिफ्ट करने का आ गया आर्डर

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0