वॉलीबॉल में बजरंग इंटर कॉलेज, कबड्डी में स्टेडियम बना विजेता 

आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में गुरुवार को फिट इंडिया के अंतर्गत खेल महोत्सव का आयोजन किया गया..

वॉलीबॉल में बजरंग इंटर कॉलेज, कबड्डी में स्टेडियम बना विजेता 

आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में गुरुवार को फिट इंडिया के अंतर्गत खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें वालीबाल प्रतियोगिता में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज व खानकाह इंटर कॉलेज बांदा के बीच हुए फाइनल मुकाबले में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज विजेता बना जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में स्टेडियम बांदा ने जीत हासिल की।

कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा व खानकाह इंटर कॉलेज बांदा के बीच वॉलीबॉल फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज ने जीत हासिल की।

इस प्रतियोगिता में बड़ोखर खुर्द व कबरे पुरवा की टीमों ने भी भाग लिया।इसके बाद कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसका फाइनल स्टेडियम बांदा व स्टेडियम योद्धा के बीच हुआ। जिसमें स्टेडियम बांदा विजई रही। कबड्डी विजेता के खिलाड़ी शिवम यादव ,राहुल यादव, ऋषभ तिवारी ,दिव्यांशी ,मुमताज, अभय, अशोक रहे।निर्णायक का कार्य कमल सिंह यादव ने किया।

यह भी पढ़ें - सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल सिंगापुर होगा निर्यात

बालीवाल विजेता टीम के खिलाड़ियों में कपिल देव सिंह तोमर ,महेश्वर ,विक्रम कुमार, राम बहादुर ,अजय, प्रदीप कुमार, राज शर्मा ,राहुल शर्मा रहे। वॉलीबॉल खेल के निर्णायक शिव कुमार गुप्ता, स्कोरर केडी शुक्ला व रणविजय सिंह रहे।

मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने वॉलीबॉल विजेता टीम को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को मोमोंटो देकर पुरस्कृत किया। उप विजेता टीम खानकाह इंटर कॉलेज को अपार आयुक्त प्रशासन ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडलायुक्त ने कहा कि खेलों से ही स्वस्थ शरीर व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।

यह भी पढ़ें - ईंधन की बढ़ती कीमतों पर घिरे बड़े सितारे, ट्विटर पर भी आया Rs 100 का ट्रेंड

उन्होंने कहा कि आज मोबाइल व दूरदर्शन से सामाजिक संबंध, व्यक्तिगत क्रियाशीलता प्रभावित हो रही है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर रही है गांव गांव में खेल का विकास होने पर देश का विकास हो सकेगा। सभी शिक्षण संस्थान रिक्त समय में खेलों के विकास में प्रांगण व सुविधा देकर सहयोग करें।

प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार पांडे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन चंद्रशेखर ,मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - पुलिस की किलेबंदी से ट्रेन रोकने में नाकाम रहे किसान 

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1