बांदाः पहले दिन इन नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों ने शपथ ली

जनपद के नगर पंचायत बबेरु,ओरन, व मटौंध के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों ने पहले दिन पद एवं गोपनीयता की...

बांदाः पहले दिन इन नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों ने शपथ ली

जनपद के नगर पंचायत बबेरु,ओरन, व मटौंध के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों ने पहले दिन पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। नगर पालिका परिषद बांदा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू शनिवार को शहर के रामलीला मैदान में सदस्यों के साथ शपथ लेंगी।

यह भी पढ़ें-  अगले साल तक वंदे भारत ट्रेन के ये तीन प्रारूप नजर आयेंगे

बबेरु नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव को उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही बबेरु के 16 वार्डाे से नव निर्वाचित सभासदों को भी उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह ने शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा संसद विशंभर निषाद, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, पूर्व विधान सभा प्रत्यासी किरन यादव ने विचार व्यक्त करते नगर की जनता का आभार जताया है। इस मौके पर बुद्धप्रकाश अग्निहोत्री, गजेंद्र सिंह पटेल, राजू द्विवेदी समेंत भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रमोहन श्रीवास्तव ने किया है।

यह भी पढ़ें- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एक्शन में, अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए 70 वाहन

इसी तरह नगर पंचायत ओरन में जेके मैरिज हॉल पर आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने नवनिर्वाचित सभासदों के साथ शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में डॉक्टर मदन गोपाल बाजपेई अध्यक्ष आयुष ट्रस्ट चित्रकूट ,ओंकार दास महाराज महंत निर्माेही अखाड़ा चित्रकूट व प्रदुम्न कुमार दुबे लालू अध्यक्ष जिला कांग्रेस मौजूद रहे। वही मटौंध में भाजपा के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह ने सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद मौजूद रहे।जिले में दो नगर पालिका और 6 नगर पंचायतें हैं। शपथ ग्रहण का सिलसिला कल तक जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0