बांदा डीएम की साक्षर करने की अनोखी पहल, निरक्षर महिला प्रधान की खुद ली क्लास

जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद की 53 महिला व 5 पुरुष ग्राम प्रधानों को साक्षर करने के लिए एक मुहिम शुरू की है। इसी मुहिम के तहत..

बांदा डीएम की साक्षर करने की अनोखी पहल, निरक्षर महिला प्रधान की खुद ली क्लास
बाँदा डीएम (banda dm)

जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद की 53 महिला व 5 पुरुष ग्राम प्रधानों को साक्षर करने के लिए एक मुहिम शुरू की है। इसी मुहिम के तहत आज उन्होंने स्वयं एक निरक्षर महिला प्रधान को अक्षरों का ज्ञान कराया और बोर्ड में लिखना भी सिखाया। इसी तरह 58 ग्राम प्रधानों को शिक्षित कराने की जिम्मेदारी इतने ही अधिकारियों को दी गई है। यह निरक्षर प्रधान 60 दिन तक स्कूल जाकर लिखना पढ़ना सीखेंगे।

गत दिवस रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रेक्षाग्रह में हुई कार्यशाला में जनपद के 58 महिला एवं पुरूष प्रधानों को साक्षर बनाने का कदम उठाया गया था। यह कदम अपने आप में एक अच्छी पहल है जिसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने जनपद के 58 अधिकारियों को सौंपी है। जिनके द्वारा प्रधानों को आज पढाया गया है। उन्होंने आज स्वयं तहसील नरैनी के ग्राम सिंघौटी में पहुंचकर ग्राम प्रधानों से साक्षर किट की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आप शीघ्र साक्षर हों ताकि अपने कार्य का ब्यौरा स्वयं जान सकें तथा कोई भी आपसे निरक्षर होने का लाभ न उठा सके। 

यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव भी बोले अमन हत्याकांड की सीबीआई की जांच हो

जिलाधिकारी का कहना है कि हर महिला का साक्षर होना बहुत जरूरी है ताकि वे शासन की योजनाओं को भली-भांति समझकर अपने गॉव का ज्यादा से ज्यादा विकास कर सकेगीं तथा ग्रामवासियों को जानकार बनाकर उनका सशक्तिकरण कर सकेंगी। महिला/पुरूष निरक्षर ग्राम प्रधानों को (60 दिन) यानि दो माह में प्राथमिक रूप से लिखने-पढने, आलेख-सुलेख तथा भली-भॉति अपना हस्ताक्षर करने तथा सिखाने की अनूठी पहल है।

निरक्षर प्रधानों को साक्षर बनाने के लिए आज जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने ग्राम पंचायत- सिंघौटी प्रधान श्रीमती माया देवी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ग्राम पंचायत मोहन पुरवा प्रधान श्रीमती आशा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा ग्राम पंचायत पौण्डरा प्रधान श्रीमती बिन्दी देवी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ग्राम पंचायत काजीपुर प्रधान श्रीमती सिया दुलारी, लाल सिंह यादव डिप्टी कलेक्टर ग्राम पंचायत माधवपुर प्रधान श्रीमती नथुनियां, जिला विकास अधिकारी रवी किशोर त्रिवेदी ग्राम पंचायत पन्नाह प्रधान श्रीमती फलिया देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह ग्राम पंचायत कल्हरा प्रधान श्रीमती रानी देवी, जिला बचत अधिकारी राकेश जैन ग्राम पंचायत गजनी प्रधान श्रीमती शिवमुनी सहित 58 अधिकारियों के द्वारा 58 प्रधानों का पठन-पाठन का कार्य सम्पन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें - ग्राम पंचायत सचिवालय से नदारद लेखपाल को आयुक्त ने किया निलंबित

यह भी पढ़ें - युवाओं की नवोन्मेषी शैक्षिक प्रगति के लिये वरदान है वर्चुअल लैब

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1