बांदा : रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुई, जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

बच्चों में निश्चय ही अद्भुत प्रतिभाएं हैं, उनके अदम्य साहस, बेहतरीन खेल क्षमता की झलक यहां देखने को मिली...

बांदा : रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुई, जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

18 नवम्बर तक चलेंगी प्रतियोगिताएं 

बांदा,
बच्चों में निश्चय ही अद्भुत प्रतिभाएं हैं, उनके अदम्य साहस, बेहतरीन खेल क्षमता की झलक यहां देखने को मिली। रैली में प्रतिभाग करने वाले सुदूर अंचलों से आए बच्चे, जनपद में ही नहीं, अपितु मंडल व प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भी अपना व विद्यालय का नाम रोशन करें, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। खेलों को बढ़ावा देने व खेल सुविधाओं में वृद्धि हेतु मेरे स्तर से जो भी सहयोग संभव हो सकेगा, मैं अवश्य करूंगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : गुरु पादुका पूजन के साथ 112वें श्री तारा नेत्रयज्ञ का हुआ शुभारम्भ

यह भी पढ़े : ललितपुर बल्क ड्रग्स पार्क में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

उक्त उद्गार, स्थानीय हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने व्यक्त किये।

यह भी पढ़े : विश्व में पहली बार आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर मिलेगी अनोखी वन टिकट बुकिंग सुविधा

इसके पूर्व क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मां शारदे के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तुलसी फ्लावर स्कूल की छात्राओं ने "जय जय देवी वीणा वादिनि" शीर्षक से मां शारदे की वंदना की व हम करें आपका आज सत सत नमन शीर्षक से स्वागत गीत की सराहनीय प्रस्तुति दी। क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी  रविंद्र कुमार वर्मा व सहसंयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसंडा किशन कुमार द्वारा किया गया।सफल संचालन गुलाब द्विवेदी व राजेश्री शिवहरे ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में, नगर पालिका परिषद अतर्रा की अध्यक्ष संगीता निराला प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया, प्रवीण दीक्षित, राजेश कुमार, आभा अग्रवाल, रविंद्र कुमार वर्मा, किशन कुमार, जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। टीचर्स सोसाइटी अध्यक्ष जयकिशोर दीक्षित, जिला स्काउट मास्टर शुघर सिंह, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक केपी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका अमिता कुशवाहा, विनय कुमार पांडे,  ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह यादव, बलभद्र सिंह राजपूत ने मंचासीन अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ब्रजकिशोर अग्निहोत्री, आराधना तिवारी, रमेश कुशवाहा, नीरज द्विवेदी, आनंद सिंह गौतम, अरविंद कुमार, सुरेंद्र द्विवेदी, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, अवकाश प्राप्त शिक्षक कल्याण समिति के जिला मंत्री आरपी द्विवेदी, राजेश तिवारी, राजेश द्विवेदी, जफर अली ने मंचासीन अतिथियों का कैप लगाकर स्वागत अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा ध्वजारोहणकर समारोह के शुभारंभ की घोषणा की गई व प्रतिभागी टीमों के प्रतिभागियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली गई।

यह भी पढ़े : हमीरपुर में जल्द लगेगी बिस्कुट और लड्डू निकालने वाली प्रोसेसिंग यूनिट

गत वर्ष की चौंपियन छात्रा मनोरमा/संगीता द्वारा मशाल लेकर क्रीडा प्रांगण की प्रदक्षिणा की गई व सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेरा के बच्चों का दिवारी नृत्य हुआ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला पुरवा के बच्चों का योगासन व पीटी प्रदर्शन बेहद सराहा गया। ब्लॉक मंत्री सुनील वर्मा, अजय साहू, तहसील प्रभारी रोहित पांडे, सीवी चक्रवर्ती, आलोक यादव,अरविंद कुशवाहा,रवि करण सैनी,केतराम पाल राम महेश, कमलेश गुप्ता, सतीश साहू, रोशन लाल, बलरामदत्त गुप्त,यशपाल सिंह,सरोज मिश्र, विनोद गुप्ता,  राम लखन, अमित मिश्रा, बृजमोहन, विनय उपाध्याय, जेपी सिंह, ममता कुशवाहा, कमलेश कुमार, देवीकिशोर, कृष्ण कुमार मिश्र, श्रेया कुशवाहा आदि का विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा व निर्णायक की भूमिका अदा की।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0