बाँदा : पहरियादाई स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज

महुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पौंडरा में स्थित पहरियादाई स्थल पर राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने..

बाँदा : पहरियादाई स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज

  • सांसद विधायक आयुक्त और डीएम ने सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों को गहनता से परखा

जिले में महुवा ब्लाक अन्तर्गत पहाड़िया देवी स्थान सोमवार को आकर्षण का केंद्र बन गया। राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता का यहां जमावड़ा लगा रहा एवं इस धार्मिक स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया। इस सारे कार्यक्रम के केंद्र में क्षेत्रीय विधायक प्रकाश दिवेदी, सांसद आरके पटेल, आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी आनन्द सिंह की उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

banda ke pramukh mandir, places to visit in banda, temples in banda, पहरियादाई स्थल बाँदा,

महुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पौंडरा में स्थित पहरियादाई स्थल पर राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के जेई को तय समय सीमा में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए । सदर विधायक के साथ विमर्श कर विकास से संबंधित अन्य बिंदुओं की जानकारी तथा कार्यवाही का भरोसा दिलाया। कमिश्नर ने हो रहे विकास कार्यों को क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया।

मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने पौंडरा ग्राम सभा के दर्शनीय स्थल पहरियादाई मंदिर का दौरा कर राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों को गहनता से परखा। लोगों द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों पर कमिश्नर ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये। तालाब में पिचिंग कराने मंदिर के पूर्ण विकास हेतु योजनाओं को शासन स्तर पर संदर्भित करने को कहा।

सांसद आरके सिंह पटेल ने विद्युतीकरण कराने का आश्वासन दिया। पहाड़िया दाई मंदिर के महंत अजय दास महाराज ने परिसर में पुलिस चैकी खोले जाने की मांग रखी जिस पर कमिश्नर ने जिलाधिकारी से शीघ्र प्रस्ताव भेजने के लिए कहा ।

यह भी पढ़ें - भगवान श्री राम की तपोभूमि में शिव-पार्वती का स्वरुप बना भिक्षा मांग रहा बचपन

banda ke pramukh mandir, places to visit in banda, temples in banda, पहरियादाई स्थल बाँदा,

बताते चलेंकि विधायक प्रकाश दिवेदी के प्रयास से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग द्वारा पहरियादाई स्थल विकास के लिए 88 लाख 71 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे बाउंड्री वाल हवन कुंड, सेट टॉयलेट, ब्लॉक इंटरलॉकिंग रोड मंदिर की सीढ़ियां, पेड़ों के चबूतरे सहित 10 सोलर लाइट लगाया जाना प्रस्तावित है। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के अवर अभियंता अनूप राठौर ने बताया कि प्रस्तावित सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

सोलर लाइट लगाना शेष है जिसे शीघ्र ही लगाया जाएगा । प्रोजेक्ट मैनेजर एलके तिवारी कार्य की निगरानी कर रहे हैं। पर्यटन सूचना अधिकारी रामकुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश में पर्यटन क्षेत्रों के विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के अंतर्गत पहारिया दाई का विकास किया जा रहा है।  पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम पहाड़िया दाई के विकास कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे है।

banda ke pramukh mandir, places to visit in banda, temples in banda, पहरियादाई स्थल बाँदा,

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामकरण निषाद पूर्व चेयरमैन पालिका राजकुमार गुप्ता पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जगराम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय आदि उपस्थिति थे।

यह भी पढ़ें - Google के जीमेल, यूट्यूब, मैप्स और अन्य सेवाएं दुनिया भर में हुई डाउन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0