बाँदा : विधायक ने हर-घर-नल जल परियोजना का भूमि पूजन किया

जसपुरा विकास खण्ड के सिकहुला गांव के मजरा क्योटरा डेरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अमलीकौर ग्राम समूह सतही जल..

बाँदा : विधायक ने हर-घर-नल जल परियोजना का भूमि पूजन किया
बाँदा : विधायक ने हर-घर-नल जल परियोजना का भूमि पूजन

जसपुरा विकास खण्ड के सिकहुला गांव के मजरा क्योटरा डेरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अमलीकौर ग्राम समूह सतही जल परियोजना का भूमि पूजन कार्यक्रम गुरुवार को जिला अधिकारी आनन्द कुमार सिंह,क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति,अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह,उपजिलाधिकारी पैलानी रामकुमार ने पूजन हवन किया। इसके बाद जिला अधिकारी व विधायक ने बन रही परियोजना की जगह पर नारियल फोड़कर जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई।

यह भी पढ़ें - बांदा और चित्रकूट के बीएसए का हुआ स्थानांतरण

इस मौके पर एडीएम नमामि गंगे एमपी सिंह ने कहा कि अभी तक जो भी जल संस्थान की तरफ से टँकीया बनती थी वह 5 या 6 साल ही चलती थी।लेकिन अब जो पानी की टँकी बनेगी वह 10 साल तक चलेगी।वही जब उनसे परियोजना की कुल लागत पूछी गई तो वह बन रही परियोजना की कुल लागत ही नही बता पाए।जिला अधिकारी ने कहा कि पहले शहरों में लोग टोटी खोलकर पानी पीते थे वही अब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रयासों से गांव मजरों के लोग टोटी खोलकर पानी पियेंगे।

कार्यक्रम में जिला अधिकारी आंनद कुमार सिंह,तिंदवारी विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति,अपर जिला अधिकारी एमपी सिंह, पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार, जीएम एनसीसी सनद कुमार नायक,ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल, ग्राम सचिव पूजा सिंह, कानूनगो,लेखपाल,विधायक प्रतिनिधि मनोज गोस्वामी,विधायक पीआरओ मनोज प्रजापति,जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह,रामपुर के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भजन सिंह, पूर्व प्रधान अतराहट विधा विनोद प्रजापति तांत्रिक सहित दर्जन भर से अधिक गांव व क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें - एटीएम नंबर के माध्यम से धोखाधड़ी कर 1,82,893 रुपये निकालने वाले दो गिरफ्तार

खटान गांव में यमुना नदी से बबेरू, अतर्रा व नरैनी के 371 गांवों को व अमलीकौर से जसपुरा, तिदवारी, बड़ोखरखुर्द के 243 गांवों में घर-घर पानी की आपूर्ति की जाएगी। खटान परियोजना की लागत 1650 करोड़ है।  यमुना नदी से पानी लेकर खटान गांव में बन रहे टैंकों में आपूर्ति होगी। इसके बाद किटहाई में इसे फिल्टर करने के बाद गांवों को आपूर्ति होगी। करीब 35 सौ किमी. पाइपलाइन बिछायी जाएगी। जिसमें 41 सीडब्ल्यूआर तथा 116 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। 

बाँदा : विधायक ने हर-घर-नल जल परियोजना का भूमि पूजन

हर घर नल-घर-घर जल परियोजना का कार्य 2022 तक पूर्ण किया जाना है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से जिले के हर घर में पाइप लाइन से खटान, अमलीकौर गांव के पास यमुना नदी से पानी पहुंचाया जाएगा। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी इस पेयजल परियोजना के अंतर्गत यमुना नदी से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसमें 28 नलकूप भी शामिल किए गए हैं। इसमें जसपुरा विकासखंड के 21, बड़ोखरखुर्द के छह व कमासिन का एक नलकूप शामिल है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : शादी से पहले मामा ने भांजी को बनाया हवस का शिकार

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1