बाँदा : सांसद बोले -‘कायाकल्प होने से विद्यालयों की स्थितियां पहले की तुलना में कई गुना बेहतर’

आज निश्चय ही बेसिक के विद्यालयों का कलेवर बदला है...

बाँदा : सांसद बोले -‘कायाकल्प होने से विद्यालयों की स्थितियां पहले की तुलना में कई गुना बेहतर’

बांदा, आज निश्चय ही बेसिक के विद्यालयों का कलेवर बदला है। दिन प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में कायाकल्प होने के कारण विद्यालयों की स्थितियां पहले की तुलना में कई गुना बेहतर हो गई हैं। यदि शिक्षक शिक्षिकाएं सुबह स्कूल पहुंचने में किसी विषम परिस्थिति की वजह से 5-10 मिनट लेट हो जांय तो उन पर कार्यवाही करने की बजाय शिथिलता बरती जाए।उक्त उद्गार स्थानीय हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित हो रही मंडलीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथिें बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने संबोधन के दौरान व्यक्त किये।  

यह भी पढ़े : झाँसी : आप के डोर टू डोर कार्यक्रम को जनता का मिल रहा व्यापक समर्थन

सांसद ने कहा कि भारत की बेटियां बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। रानी लक्ष्मीबाई व झलकारी बाई जैसी वीरांगनाएं चित्रकूट व झांसी मंडल से ही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान उड़ाने व सैन्य क्षेत्र में महिलाओं बालिकाओं को आगे आने के बेहतर अवसर प्रदान किए हैं। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने कार्य में पूरी तरह सक्रिय है, जो कि काबिले तारीफ है। नई शिक्षा नीति बदलाव की तरफ आगे बढ़ी है। इसके पूर्व सांसद पटेल व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह का सफल संचालन डॉक्टर इंद्रवीर सिंह, साकेत शुक्ला व महेश गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। 

यह भी पढ़े : हलाल प्रमाणित उत्पादों के खिलाफ यूपी में छापेमारी जारी

जनपद बांदा अंतर्गत बड़ोखर क्षेत्र की छात्रों द्वारा वीणा वादिनी वर दे शीर्षक से सरस्वती वंदना व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलहरी के छात्रों द्वारा मन की वीणा से गुंजित मधुर मंगलम शीर्षक से प्रस्तुत स्वागत गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुक्त कर दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडरी क्षेत्र बबेरू की छात्राओं की डांडिया प्रस्तुति हुई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौरा जनपद चित्रकूट की छात्राओं की राधा कृष्ण लीला प्रस्तुति बेहद सराही गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा की बच्चियों ने योग प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर जीत दर्ज करायी। सहायक शिक्षा निदेशक शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा सुश्री प्रिंसी मौर्य ने टीम इंचार्ज अंजना को शाबाशी दी।

यह भी पढ़े : उरई : इन विवाह घरो की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच की, दी कारण बताओ नोटिस

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश त्रिपाठी, प्रवेश वाजपेई, प्रभाकर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, टीचर्स सोसाइटी अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष जिला मंत्री प्रजीत सिंह, केपी सिंह, विनय प्रताप सिंह, रामकुमार सिंह यादव, बलभद्र सिंह राजपूत, विनय कुमार पांडे, योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0