बाँदा : सीएमओ सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया

कोविड-19 टीकाकरण के तीसरेे दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी. शर्मा ने भी कोविड-19 का टीका लगवाकर..

बाँदा : सीएमओ सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया

कोविड-19 टीकाकरण के तीसरेे दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी. शर्मा ने भी कोविड-19 का टीका लगवाकर बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुयी।

सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित एवं कारगर है एवं टीका लगवाने से कोरोना के विरूद्व प्रतिरोधात्मक क्षमता आ जायेगी, सभी टीकाकरण जरूर करायें। 

यह भी पढ़ें - बाँदा : घर के कामकाज के साथ टीबी मुक्त भारत की मुहिम को सार्थक बनाने में जुटीं शांति 

आज 10 सत्र स्थलों पर जिनमें जिला चिकित्सालय में 3, मेडिकल कालेज में 2, सामु0स्वा0केन्द्र नरैनी में 3, सामु.स्वा.केन्द्र बहेरी में 2, प्रा.स्वा.केन्द्र बिसण्डा में 2, सामु.स्वा.केन्द्र बबेरू में 2, सामु.स्वा.केन्द्र जसपुरा में 1, प्रा.स्वा.केन्द्र बडोखर खुर्द में 1, प्रा.स्वा.केन्द्र कमासिन में 1 एवं प्रा.स्वा.केन्द्र तिन्दवारी में 2 सत्र आयोजित किये गये।

जिसमें  2016 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया। अपरान्ह 3. बजे तक 1107 लाभार्भियों का टीकाकरण किया जा चुका था जिसमें कोई भी एईएफआई रिपोर्ट नहीं किया गया था ।  

यह भी पढ़ें - बाँदा : श्री राम जन्मभूमि  निधि समर्पण अभियान में निकाली शोभायात्रा

इसके पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी. शर्मा तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एम0सी0 पाल ने सभी जगह तैयारियों का जायजा लिया एवं पूर्ण रूप टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने का भरोसा जताया ।

आज  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एन. प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम.सी. पाल सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया ।

यह भी पढ़ें - अमेरिका में भी छाया बुन्देलखण्ड का छोरा गुरु राज, फिन बालोर ने की तारीफ

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0