बाँदा : किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा
जनपद में जहां एक ओर गणतंत्र दिवस की धूम रही, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने दिल्ली में..
जनपद में जहां एक ओर गणतंत्र दिवस की धूम रही, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने दिल्ली में किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर रैली निकाली।
ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने किया। जनपद के मटौंध क्षेत्र में राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने स्वयं ट्रैक्टर चलाया और नारा लगाया कृषि कानूनों को वापस लो।
इस दौरान उनके साथ पूर्व महासचिव राजेंद्र यादव, शिवकरण पाल, अजय निषाद, अनुपम लोहवंशी, अवध नरेश, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - झाँसी : कोहरे की चादर व ठण्ड की ठिठुरन पर भारी रही लोकतंत्र की भावना
वहीं सपा के पूर्व महासचिव व पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा के नेतृत्व में और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाजी शकील अली, पूर्व जिला अध्यक्ष समीम बांदवी के संचालन में विधानसभा नरैनी के पिपरहरी गांव में ट्रैक्टर रैली निकाली।
यह सभी ट्रैक्टरों में तिरंगा झंडा लगाए हुए थे और सरकार विरोधी नारे लगाते भी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे। रैली के पूर्व इन सपा नेताओं ने पिपरहरी के जूनियर हाई स्कूल में झंडा फहराया।
ट्रैक्टर रैली में रहीस खान, पूर्व युवजन विधानसभा अध्यक्ष बांदा, सुशील यादव, छोटू यादव, राजा भैया, बबलू यादव गोविंद सिंह चैहान इत्यादि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर : ट्रैक्टर रैली निकालने में सपा जिलाध्यक्ष समेत 49 कार्यकर्ताओं पर शांतिभंग का मुकदमा
उधर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित के नेतृत्व में आज किसानों के आंदोलन के समर्थन में छात्र किसान अधिकार यात्रा रैली निकाली।
इसमें सत्येंद्र तिवारी,सनी पटेल, शैलेंद्र, आदर्श सिंह, रामबाबू गुप्ता, शिव शंकर, रामजी त्रिपाठी, अमर सिंह, अनुराग, अनामिका, योगिता अभिलाषा, अर्पिता आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - खराब मौसम बावजूद राष्ट्रीय मतदाता दिवस की मची धूम, 109 वर्ष का वृद्ध मतदाता सम्मानित
इस दौरान विजयकरन यादव जिलाध्यक्ष,ओम नारायण त्रिपाठी 'विदित' प्रदेश सचिव छात्रसभा, मुशीर अहमद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ,अशोक गौर, राजन चंदेल जिलाध्यक्ष युथ ब्रिगेड,आशीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष युथ ब्रिगेड, विभु श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास जिलाउपाध्यक्ष,प्रियांशु गुप्ता कोषाध्यक्ष, अजय चौहान,प्रसून शिवहरे, सूरज शिवहरे,विनय गुप्ता,शौर्य प्रताप,विक्की खान आदि समाजवादी मौजूद रहे
यह भी पढ़ें - इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आईडेन्टिटी कार्ड के बारे मे जानिए