बाँदा : चार दिन से गायब युवक की लाश नवाब टैंक में मिली

शहर के ऐतिहासिक नवाब टैंक में 4 दिन पहले घर से गायब हुए युवक की लाश बरामद हुई है..

Feb 10, 2021 - 12:42
Feb 10, 2021 - 13:09
 0  2
बाँदा : चार दिन से गायब युवक की लाश नवाब टैंक में मिली

शहर के ऐतिहासिक नवाब टैंक में 4 दिन पहले घर से गायब हुए युवक की लाश बरामद हुई है।मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

घटना शहर कोतवाली अंतर्गत अलीगंज मोहल्ले की है। इसी मोहल्ले के खूंटी चैराहा में रहने वाला आलम (18) पुत्र इस्माइल गत 6 फरवरी को रात को 8.30 बजे से गायब था ।

मृतक के भाई हैदर ने बताया कि आज सवेरे जानकारी मिली की नवाब टैंक में एक लाश मिली है देखने के लिए जब मैं पहुंचा तो लाश मेरे भाई की निकली।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बीएससी टॉपर रही छात्रा को मिला सम्मान

उसने बताया कि  भाई जो कपड़े पहन कर घर से निकला था वही कपड़े पहनी हुई लाश मिली है। जब उससे पूछा गया कि क्या किसी ने उसकी हत्या की है तो इस बारे में उसने कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

वहीं दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की लाश कल शाम को बरामद हुई थी।आज मृतक के परिजनों ने शिनाख्त की है मौत कैसे हुई है

यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा और इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम किया घोषित 

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 0
Wow Wow 2