बांदाःमेला या मंदिरों में शामिल होकर यह महिलाएं गायब कर देती थी महिलाओं के जेवर, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाली अंतर्जनपदी महिला गृह का पर्दाफाश कर पांच महिलाओं को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से लगभग चार लाख कीमत के ...

Sep 25, 2023 - 09:19
Sep 25, 2023 - 09:27
 0  1
बांदाःमेला या मंदिरों में शामिल होकर यह महिलाएं गायब कर देती थी महिलाओं के जेवर, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाली अंतर्जनपदी महिला   गिरोह  का पर्दाफाश कर पांच महिलाओं को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से लगभग चार लाख कीमत के चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए हैं। पकड़ी गई महिलाओं द्वारा आए दिनभीड़ भाड़ वाले स्थानों ,मेला मंदिरों आदि स्थानों से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया जाता था। पकड़ी गई पांचो महिलाएं उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद की रहने वाली हैं।

यह भी पढ़े:बांदा : बीजेपी के जिला अध्यक्ष पत्नी सहित डेंगू के चपेट में आए, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 हुई

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि थाना जसपुरा क्षेत्र के झंझरीपुरवा में रविवार को मेले में अज्ञात महिलाओं द्वारा कई महिलाओं के साथ चैन-स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चैन स्नैचिंग करने वाली पांच महिलाओं को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्ताओं द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों, मेलों, मन्दिरों आदि स्थानों पर चैन-स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।.रविवार को उनके द्वारा झंझरीपुरवा में मेले से महिलाओं के 9 मंगलसूत्र व एक चैन चोरी किए गए। जिन्हे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़े :किसान की मौत के मामले में ,फरार भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन सहित पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी को टीमें गठित

 गिरफ्तार महिलाओं में सुरजी पत्नी बृजलाल सरोज उर्फ सुरजा निवासी बैंसकाटी का डेरा, देवकली पत्नी बुद्धराम पासी उर्फ देवमनी निवासी बैंसकाटी का डेरा, गमली पत्नी रामलाल निवासी बैंसकाटी का डेरा, छोटकी पत्नी बदलू पासी निवासी परउवा थाना करारी और सम्पतिया पत्नी सम्पत निवासी बिरुई थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी शामिल है।

यह भी पढ़े :चित्रकूट व बेतवा एक्सप्रेस का स्टापेज अब हमीरपुर में भी होगा,यत्रियों में खुशी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0