बांदा को मिली दो नई बसों की सौगात, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्रकूट मंडल मुख्यालय के बांदा डिपो को उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नई बसों की सौगात दी है..

बांदा को मिली दो नई बसों की सौगात, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्रकूट मंडल मुख्यालय के बांदा डिपो को उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नई बसों की सौगात दी है। इन बसों को पूजा अर्चना के बाद  प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

banda to gorakhpur bus, chitrakoot to gorakhpur bus, gorakhpur to banda, bundelkhand news banda, ramkesh nishad

इस दौरान नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा भी मौजूद रही। नई बसों को रवाना करने से पहले बांदा डिपो रोडवेज परिसर में पूजा अर्चना की गई। विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल शक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद ने बांदा प्रयागराज और गोरखपुर की ओर दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

upsrtc new bus, banda to gorakhpur

इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पहले यहां परिवहन निगम की अव्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का कार्यभार संभाला, तब से जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बसों के प्रबंधन में विशेष ध्यान दिया। इस समय देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। इसके उपलक्ष्य में सरकार द्वारा जनपद बांदा को दो नई बसों की सौगात मिली है। इन बसों को मैंने आज हरी झंडी दिखाकर गंतव्य को रवाना किया है।

कार्यक्रम के दौरान परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

banda to gorakhpur bus time table

ramkesh nishad banda, om mani verma naraini mla

यह भी पढ़ें - कोचिंग गया कक्षा ग्यारहवीं का छात्र लापता, 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं

यह भी पढ़ें - बारिश से बरियारपुर बांध उफनाया, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

यह भी पढ़ें - गौशाला में आधा दर्जन गोवंशों की मौत के लिए कमिश्नर ने एसडीएम व ईओ को दोषी ठहराया

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3