अरहम ध्यान योग प्रणेता 108 मुनि श्री प्रण्यम सागर जी महाराज का बांदा रविवार को 

अरहम योगी  संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य उत्तर प्रदेश के प्रथम मुनि अरहम ध्यान योग प्रणेता 108 मुनि श्री प्रण्यम सागर जी महाराज के ससंघ...

अरहम ध्यान योग प्रणेता 108 मुनि श्री प्रण्यम सागर जी महाराज का बांदा रविवार को 

अरहम योगी  संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य उत्तर प्रदेश के प्रथम मुनि अरहम ध्यान योग प्रणेता 108 मुनि श्री प्रण्यम सागर जी महाराज के ससंघ सहित भव्य मंगल प्रवेश 10 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे अतर्रा चुंगी चौकी से होगा।

यह भी पढ़े मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार, इनके नाम रेस में


 मुनि जी के आगमन को लेकर जैन समाज में भारी उत्साह का माहौल है। मुनि श्री के बांदा नगर में प्रवेश हेतु व्यापक तैयारी की गई है। उल्लेखनीय है कि मुनिसंघ का चर्तुमास सतना मध्य प्रदेश में हुआ था। जहां से पैदल विहार कर प्रथम बार बांदा नगर में पधार रहे हैं। इस आशय की जानकारी सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने दी। साथ ही जैन समाज के राकेश कुमार जैन, अंकित जैन, राहुल जैन, मनोज जैन आदि ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुनि जी की अगवानी कर धर्म का लाभ लेने की अपील की है।
यह भी पढ़े कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ भाजपाइयों ने खोला मोर्चा, फूंका पुतला 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0