बांदाःयुवक ने एक घंटे की जबरदस्त लड़ाई में, आखिरकार इस खतरनाक जानवर को मार गिराया

जनपद बांदा में एक अज्ञात खूंखार जानवर ने अचानक सोमवार की रात में अपने घर की तरफ जा रहे किसान पर हमला...

बांदाःयुवक ने एक घंटे की जबरदस्त लड़ाई में, आखिरकार इस खतरनाक जानवर को मार गिराया

 जनपद बांदा में एक अज्ञात खूंखार जानवर ने अचानक सोमवार की रात में अपने घर की तरफ जा रहे किसान पर हमला कर दिया। इस हमले से बचने के लिए किसान चीखने चिल्लाने लगा। जब उसे कोई बचाने नहीं आया तो, उसने साहस दिखाते हुए उस जानवर का मुकाबला किया। एक घंटे दोनों के बीच लड़ाई चलती रही, तब तक अन्य किसान पहुंच गए और हमलावर जानवर को डंडे से मार गिराया। इस जानवर को स्थानीय ग्रामीण करैच बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  बांदाः निर्माणाधीन मकान ध्वस्त कराने के आदेश पर प्रशासन व अधिवक्ताओं में ठनी

person

 जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला पुलिस चौकी अंतर्गत छनिहा डेरा निवासी दयाराम (35) पुत्र सजीवन निषाद गांव में कचार बस्ती से तेरहवीं के निमंत्रण में सम्मिलित होने के बाद सोमवार की रात अपने घर वापस जा रहा था। जब वह केन नदी के किनारे से गुजरा तभी नदी के पास अचानक एक भारी भरकम खतरनाक जानवर ने उस पर पीछे से हमला कर दिया।

इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता तब तक जानवर ने उस पर दांत गडाने शुरू कर दिए। इस बीच इस 35 वर्षीय युवक ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन आसपास कोई ग्रामीण न होने से उसे कोई बचाने नहीं आया। अंततः उसने साहस करते हुए इस जानवर का मुकाबला करना शुरू किया। दोनों के बीच लगभग 1 घंटे तक लड़ाई चलती रही। तब तक वहां अन्य ग्रामीण आ गए और उन्होंने उस जानवर को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।

यह भी पढ़ें जालौन में प्रवीण तोगड़िया का विवादित बयान,मुसलामनों की आबादी पर तुरंत अंकुश लगे



इस बारे में साहसी किसान दयाराम ने बताया कि मैं निमंत्रण से वापस लौटते समय केन नदी के किनारे की तरफ से अपने घर की ओर आ रहा था। तभी इस जानवर ने मुझे पीछे से पकड़ लिया। मैं समझ नहीं पाया कि आखिर यह कौन सा जानवर है। मेरे चीखने चिल्लाने पर भी जब कोई नहीं आया तब मैंने इसका मुकाबला करना शुरू किया। दोनों के बीच गुत्थम गुत्थी हो गई।

तब तक मैं इसे एक गड्ढे में गिराने में सफल हो गया और फिर मैंने इसकी गर्दन दबोच ली। तब तक वहां कई ग्रामीण आ गए और आखिर उसे डंडे से पीट-पीटकर मारा गया। इस बीच ग्रामीणों ने डायल 108 एंबुलेंस को बुलवाकर घायल किसान को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसका उपचार किया गया। मारा गया यह जानवर कौन सा है अभी इसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है

यह भी पढ़ें - आल्हा ऊदल की धरती का महोबा की बेटियों ने पूरे देश में बढ़ाया गौरव,यूपी को मिला पहला स्थान

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
3
funny
1
angry
0
sad
1
wow
0