बांदा की नेहा कश्यप के सिर सजा मिस बुंदेलखंड का ताज

झांसी में फिल्म फेस्टिवल मॉडलिंग बुंदेलखंड 2021का ताज बांदा की नेहा कश्यप के सिर सजा है। इसकी इस सफलता पर उनके..

Mar 2, 2021 - 14:20
Mar 3, 2021 - 07:44
 0  4
बांदा की नेहा कश्यप के सिर सजा मिस बुंदेलखंड का ताज

झांसी में फिल्म फेस्टिवल मॉडलिंग बुंदेलखंड 2021का ताज बांदा की नेहा कश्यप के सिर सजा है। इसकी इस सफलता पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसे बधाई देने वालों का तांता लगा है।

यह भी पढ़ें - युद्ध स्तर पर हो रहा है बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, देखिये एक झलक

झांसी में आयोजित इस कार्यक्रम में रैम्प पर चल रही बुन्देलखण्ड खंड की प्रतिभागी युवतियों की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। जब तक विनर का रिजल्ट नहीं आया लोगों की धड़कनें तेज चलती रही।

बुंदेलखंड मिस की रनर अप बांदा की  नेहा कश्यप रही। सेंट मैरी स्कूल की छात्रा नेहा कश्यप ने अपनी इस सफलता के लिए माता-पिता को श्रेय दिया है और कहा है कि मुझे मॉडलिंग में विशेष रूचि है।

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने किया 'तड़प' फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, शेयर किया फिल्म का पोस्टर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0