बांदा की बेटी अंकिता गुप्ता ने जिले का नाम रोशन किया, जूनियर मिस इंडिया क्वीन में दूसरे पायदान पर रही

एस के एकेडमी आर्ट सोसाइटी द्वारा गत दिवस झांसी में मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 का शो...

बांदा की बेटी अंकिता गुप्ता ने जिले का नाम रोशन किया, जूनियर मिस इंडिया क्वीन में दूसरे पायदान पर रही

एस के एकेडमी आर्ट सोसाइटी द्वारा गत दिवस झांसी में मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 का शो आयोजित किया गया जिसमें देश के कोने कोने से आए कलाकारों में अपने ऑडिशन दिए। ग्रैंड फिनाले के दौरान बांदा की बेटी और विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा अंकिता गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति देकर जबरदस्त डांस किया। जिससे लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों द्वारा विनर घोषित किए गए। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूटः राम वनगमन मार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव

जिसमे प्रथम पोजीसन की बाजी मारी है साक्षी साहू ने जिन्हे मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 के खिताब से नवाजा गया। मिस साक्षी साहू को ताज पहना कर तथा ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।दूसरे स्थान मिस प्रिया वर्मा और तीसरे स्थान मिस अनमोल रही।  इसके अलाबा कुछ विनर को टाइटल भी दिए गए। जिसमे मानसी, प्रिया, और मुस्कान को बेस्ट अवार्ड दिया गया। इसके अलावा जूनियर मिस इंडिया क्वीन में पहले स्थान में काशवी जैसवाल रही।

यह भी पढ़ें - रेलमंत्री से मिले सांसद,मानिकपुर से दिल्ली के लिए अतिरिक्त जन साधारण ट्रेन चलाने की मांग की

 तथा दूसरे स्थान जूनियर मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 मिस अंकिता गुप्ता रही और तीसरे स्थान पर जूनियर मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 मिस कीर्तिका गुप्ता रही।  अंकिता को सम्मान फिल्म स्टार अमन वर्मा ने दिया। अंकिता गुप्ता विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट है और विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की डांस टीचर खुशबू रिछारिया से डांस की ट्रेनिंग ले रही है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

Junior Miss India Queen

 

खुशबू रिछारिया का कहना है कि अंकिता एक बहुत ही हार्ड वर्किंग स्टूडेंट है जो कि रोज स्कूल आकर अपना वर्क कंप्लीट करती हैं पढ़ती हैं और फिर वापस घर जाकर मुझसे डांस सीखने मेरे घर पर आती है। वह कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटती है। पढ़ाई सब स्टूडेंट करते हैं। सब पढ़ते हैं लेकिन टैलेंट सबके पास नहीं होता है। जो मेरी स्टूडेंट अंकिता के पास है। अंकिता ने केवल इस कंपटीशन को 4 दिन में ही डांस कंप्लीट किया है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0