नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी ने लिया गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है..

नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी ने लिया गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद
नामांकन से पूर्व योगी ने गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया..

गोरखपुर,

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज उन्हें नामांकन करना है। नामांकन से पूर्व योगी ने गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया। देवी-देवताओं का भी पूजन अर्चन किया। शुक्रवार से शुरू हो रहे नामांकन को लेकर कलक्ट्रेट में तैयारियां पूरी हैं।  योगी आदित्यनाथ शहर सीट से भाजपा से नामांकन करेंगे।

नामांकन को देखते हुए इस बार काफी सख्त सुरक्षा है। नामांकन कोर्टों के अंदर और बाहर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। शहर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एडीएम वित्त कोर्ट में नामांकन करेंगे। नामांकन को लेकर कलक्ट्रेट के बाहर शास्त्री चौक से कचहरी चौक तक की एक लेन बंद है। कलक्ट्रेट के मुख्य गेट से सिर्फ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस के अफसरों-कर्मचारियों को प्रवेश दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वासी हमारी शक्ति : रवि शर्मा

यह भी पढ़ें - नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस भाजपा और सपा के उम्मीदवारों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पर्चा भरा

यह भी पढ़ें - छात्र संघ के दो पूर्व अध्यक्षों सहित विभिन्न दलों के दो दर्जन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2