बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी

भीमसेन के पास डबल रेलवे लाइन का एनआई नान इंटर लाक वर्क होने के कारण कई ट्रेन अलग अलग दिनों के लिए फिलहाल निरस्त कर दी गई हैं..

बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी

बांदा,  

भीमसेन के पास डबल रेलवे लाइन का एनआई नान इंटर लाक वर्क होने के कारण कई ट्रेन अलग अलग दिनों के लिए फिलहाल निरस्त कर दी गई हैं। वहीं बेतवा एक्सप्रेस का रूट डायवर्जन किया गया है। जिससे यात्रियों खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन मास्टर श्रीकृष्ण कुशवाहा ने बताया कि भीमसेन के पास कानपुर से आने वाली कई गाडियों को अलग अलग तिथि में निरस्त किया गया है। जिसमें से चित्रकूट एक्सप्रेस 15205 को 12 से 14 जुलाई तक निरस्त किया गया।

यह भी पढ़ें - लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन

जबकि इसी ट्रेन नंबर 15206 को 13 से 15 जुलाई तक निरस्त किया गया है। इसी तरह मानिकपुर - कानपुर पैंसेजर 01801 को 12 से 14 और कानपुर से मानिकपुर पैंसेजर 01802 को 12 से 14 जुलाई तक निरस्त किया गया है। इसी प्रकार इंटरसिटी एक्सप्रेस 14109 चित्रकूट से कानपुर को 7 से 14 जुलाई तक के लिए और इंटरसिटी एक्सप्रेस कानपुर से चित्रकूट को भी 7 से 14 जुलाई तक के लिए निरस्त किया गया है।

इसी तरह गरीब रथ 12535 लखनऊ से रायपुर को 7 से 14 और गरीब रथ 12536 गरीब रथ रायपुर से लखनऊ को 8 से 15 जुलाई तक के लिए निरस्त किया गया है। इनके अलावा भी कई ट्रेन निरस्त हैं। जबकि बेतवा एक्सप्रेस 18203 दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन 4, 6 जुलाई,11 और 12 जुलाई को दुर्ग से मानिकपुर प्रयागराज होते हुए कानपुर पहुंचेगी। इसी तरह बेतवा एक्सप्रेस 18204 कानपुर से दुर्ग 3, 5, और 10, 12 जुलाई को कानपुर से प्रयागराज मानिकपुर होते हुए दुर्ग पहुंचेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - एएआई और प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध, चित्रकूट में जल्दी शुरू होगा एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें - देखिये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आकर्षक तस्वीरें, उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश

What's Your Reaction?

like
3
dislike
2
love
8
funny
3
angry
1
sad
1
wow
3