भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, फाइनल 22 दिसंबर को होगा

भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी द्वारा भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार को चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद..

भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, फाइनल 22 दिसंबर को होगा
भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू..

भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी द्वारा भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार को चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद  मेमोरियल कैंपस में शुरू हो गया। इस टूर्नामेंट में 15 लीग मैच होंगे दो क्वार्टर मैच खेले जायेंगे और बाद में फाइनल मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें - गोवंशों को जिंदा दफन करने के मामले में शासन ने एसडीएम को भी किया निलंबित

इस बारे में जानकारी देते हुए भागवत प्रसाद अकादमी के डायरेक्टर अंकित कुशवाहा ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए ट्रायल में 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें गैर जनपद मिर्जापुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ और झांसी के भी 30- 35 खिलाड़ियों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में अंडर 14 अंडर 16, अंडर-19 अंडर 23 के खिलाड़ी एक ही टीम में एक साथ खेलेंगे।

भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू..

इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अच्छा प्लेटफार्म देना है, जिससे हम खिलाड़ियों को हर वर्ष क्रिकेट के माध्यम से बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकें। बताया कि सारे मैच भागवत प्रसाद मेमोरियल कैंपस में होंगे इसमें कुल 15 लीग मैच होंगे पहला क्वार्टर फाइनल 19 को दूसरा 21 दिसंबर को और फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को होगा।

यह भी पढ़ें - बांदा ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी व 13 अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी

आज का पहला मैच बीपीएमए बनाम बीपीएमआईसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीपीएमए ने 18.2 ओवरों में केवल 78/10 रन ही बनाया। सर्वाधिक राहुल गुप्ता ने 17 रन बनाए। बीपीएमआईसी की तरफ से सर्वाधिक शिवम कटियार ने 4 ओवर में 3 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपीएमआईसी ने यह लक्ष्य महज 13 ओवर में हासिल कर लिया।सर्वाधिक रन जीशान ने नाबाद 28 रन बनाए।बीपीएमए के तरफ से राहुल गुप्ता ने 1 विकेट लिया।आज के मैच के मैन आफ द मैच शिवम कटियार रहे।

भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू..

मैच के दौरान भागवत प्रसाद मैमोरियल ग्रुप के चौयरमैन शिव शरण कुशवाहा, पूर्व नगर पालिका चौयरमैन  राज कुमार राज, अमित सेठ भोलू,सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के चैयरमैन नवल किशोर चौधरी, संत तुलसी के चैयरमैन संत कुमार, समाजसेवी संजय निगम 'अकेला', वासिफ जामा खां, भागवत प्रसाद  मेमोरेल अकादमी के संस्थापक  राम लखन कुशवाहा , अंकित कुशवाहा,अबरार फारुकी, ललित प्रताप,अजय कुमार, अनुप त्रिवेदी, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - बाँदा अवस्थी पार्क में फिर सुनाई देगी संगीत की मधुर धुन

भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू..

भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू..

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2