जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने...

जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

भाजयुमो कार्यकर्ताओं समेत सीएमओ व चिकित्सक ने किया रक्तदान

चित्रकूट। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया। जिसका सुभारम्भ मंत्री मनोहरलाल ने फीता काटकर किया। प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान होता है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। कहा कि पीएम के जन्मदिन पर सफाई अभियान के रूप में देश व प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व समस्त उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित किया कि मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जाए। कोई भी दवा बाहर के लिएि नहीं लिखेंगे। किसी भी मरीज को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। मत्री ने पर्चा काउन्टर पर लगे मरीजों से उनके स्वास्थ्य लाभ एवं समस्या के बारे में जानकारी ली। रक्तदान शिविर में सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, डा विवेक प्रताप सिंह ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला प्रभारी अनिल यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुरेश अनुरागी, सीएमएस वंदना श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास मिश्रा, जिला महामंत्री प्रमेंद्र प्रताप सिंह, मोहित मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0