बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, जुलाई में पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जालौन में उनका 13 जुलाई को कार्यक्रम संभावित है..

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, जुलाई में पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जालौन में उनका 13 जुलाई को कार्यक्रम संभावित है। इसकी चर्चा तेज होने से अधिकारी भी बचा काम पूरा करने में जोर शोर से लग गए हैं। उनके साथ सीएम योगी समेत कई मंत्री और अफसर भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार

एफको के इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी जंग बहादुर सिंह का कहना है कि एक्सप्रेसवे का काम लगभग 96 प्रतिशत पूरा हो गया है। शेष काम भी निर्धारित समय तक पूरा करने का प्रयास है। केन नदी पर पुल निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। जुलाई के पहले इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। 

पीएम औरैया से जालौन में प्रवेश करेंगे। लोकार्पण के दौरान इस मार्ग पर किसे प्रवेश देना और रास्ते को कहां तक खोला जा सकता है, इस पर मंथन हो रहा है। इधर, डिवाइडर पर लगने वाले पौधों के काम में तेजी है। एक्सप्रेसवे पर चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

bundelkhand expressway latest update

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - सिर्फ 27 महीने में तैयार हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण जुलाई माह में पीएम मोदी करेंगे

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सज संवर कर हो रहा है तैयार, इसी माह मिल सकती है नए एक्सप्रेस वे की सौगात

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2