बुंदेलखंड का लाल पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्राइ फॉर हेल्प आइकॉन अवार्ड 2024 से सम्मानित

पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहें पिछले कई वर्षों से पीपल मैन के नाम से विख्यात रघुराज पीपल मैन...

बुंदेलखंड का लाल पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्राइ फॉर हेल्प आइकॉन अवार्ड 2024 से सम्मानित

पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहें पिछले कई वर्षों से पीपल मैन के नाम से विख्यात रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन क़े संस्थापक डॉ. रघुराज प्रताप सिंह हमीरपुर उत्तर प्रदेश को ट्राइ फॉर हेल्प द्वारा सनातन धर्म मंदिर रमेश नगर दिल्ली में आयोजित एनुअल फंक्शन में मुख्य अतिथि आचार्य ललितनंद, स्वामी संदीपानि महाराज क़े नेरतत्व में कार्यक्रम क़े मेंटोर डिप्टी कलेक्टर  मांगेराम चौहान पर्यावरण प्रेमी बिजनौर उत्तर प्रदेश, ट्राइ फॉर हेल्प की संस्थापक साध्वी गीतांजलि मोहपात्रा ने डॉ. रघुराज क़े प्रकृति प्रेम, समाज सेवा क़े लिए ट्राइ फॉर हेल्प आइकॉन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया।

आपको बता दे कि डॉ रघुराज पिछले कई वर्षों से प्रकृति कि सेवा कर रहें हैं वह चाहें पेड़ लगाना हो या भोजन की बर्बादी को के लिए अभियान चलाना हो शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण आदि क़े लिए विश्व क़े कई देशों क़े लोगों क़े साथ मिलकर काम कर रहें हैं और आज इस कार्यक्रम में भारत क़े सम्मानित हस्तियों से यह सम्मान पाकर डॉ. रघुराज ने अपने सम्बोधन में कंहा कि यह समाज और पर्यावरण के प्रति मेरे कर्तव्य को और मजबूत बनाएगा और मैं सभी से आग्रह करूंगा निजी कार्यों से समय निकालकर पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के लिए भी हम सबको आगे आना होगा, तभी हम सुन्दर प्रकृति और सुशिक्षित समाज को सुरक्षित रख पाएंगे और आपस में सौहार्द और एक दूसरे की मदद कर पाएंगे क्योंकि प्रकृति संरक्षित रहेंगी तो जो प्रकृति से हमें उपलब्ध हो रहें सांसधान से हम राष्ट्र क़े विकास और समाज को विकसित करने क़े लिए हमारा समाज भी न्याय पूर्ण होगा जिससे हम समाज में खुशियाँ ला सकें और आपस में सौहार्द कायम कर सकें साथ ही डॉ. सिंह ने कंहा ट्राइ फॉर हेल्प में नये लोगों को जोड़ने और उनको जागरूक करने का काम साध्वी जी कर रही है जो राष्ट्र क़े लिए बड़े गर्व कि बात हैं साथ ही डॉ. सिंह ने डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चौहान बिजनौर  क़े बारे में कंहा कि चौहान साहब  समुन्दर से मोतियों को खोजकर एक धाके में पिरोने का कार्य कर रहें हैं जो खुद अपने में जो शायद ही कोई कर पाता हैं चौहान साहब का प्रकृति के प्रति प्रेम अविस्मरणीय हैं आपको बता दे की डॉ. रघुराज इसके पहले भी कई बड़े सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं, कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों ने सिरकत किया और सम्मानित भी हुए कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों में डॉ ग्यास उद्दीन हाशमी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, मधुरदास महाराज,डॉ चारु थपलियाल ग़ाज़ियाबाद, वीरेंद्र दवे अहमदाबाद आदि गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम  संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1