Chitrakoot, Banda, Hamirpur में अब दिखने लगा है Bundelkhand expressway

बुंदेलखंड एक्सप्रेसःवे का निर्माण कार्य वाकई तीव्र गति से हो रहा है आपको ये मालुम ही होगा ये 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे है 7 जनपदों से होकर गुजरेगा...


बुंदेलखंड एक्सप्रेसःवे का निर्माण कार्य वाकई तीव्र गति से हो रहा है आपको ये मालुम ही होगा ये 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे है 7 जनपदों से होकर गुजरेगा।

अभी की बात करें तो एक्सप्रेस़वे का कार्य लगभग हर जिले में दिखने लगा है, वहीं चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर में तो रोड दिखने भी लगी है। जिसे देख आपको भी लगेगा की कार्य वाकई तेजी से हो रहा है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस.वे एन एच 35 भारतकूप के पास चित्रकूट से प्रारम्भ होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम कुदरैल के पास जनपद इटावा में समाप्त होगा।

आइये आपको बताते हैं इस एक्सप्रेसवे से क्या होंगे फायदे

1 वाहनों के ईंधन खपत में बचत एवं प्रदूषण नियंत्रण संभव होगा
2 औद्योगिक काॅरिडोर के रुप में सहायक होगा
3 बुंदेलखंड क्षेत्र का होगा विकास
4 आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी 
5 बुंदेलखण्ड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा


जहाँ से एक्सप्रेस वे शुरू हो रहा है यानी की चित्रकूट, आप एक झलक में देखिये

अभी जो बाँदा में एक्सप्रेस वे का काम हो रहा हैए आप एक झलक में देखिये

इसी तरह हमीरपुर में एक्सप्रेस वे का काम हो रहा है, देखिये....

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0