सीडीओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को दिखाई हरी झंडी

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ सोमवार को सीडीओ अमृतपाल कौर ने शपथ ग्रहण कराकर किया...

सीडीओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को दिखाई हरी झंडी

चित्रकूट। विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ सोमवार को सीडीओ अमृतपाल कौर ने शपथ ग्रहण कराकर किया। इस दौरान स्वास्थ्य, सफाई कर्मियों, सफाई वाहनों आदि की रैली को हरी झंडी दिखाई। प्रथम चरण 30 अप्रैल तक चलेगा।

यह भी पढ़े : कार चालक ने महिलाओं को कुचला, एक की मौत, एक महिला घायल

अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कई प्रकार की गतिविधियां अमल में लाएंगें। जिसमें झाड़ियां की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव, जन जागरूकता आदि किए जाने हैं। दस्तक अभियान 10 अप्रैल से चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी। इसके अलावा घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनाने का भी कार्य होगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर सीएमओ वेक्टर बॉर्न डॉ गंगाराम रतमेले, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक ज्योति सिंह, प्रगति चंदेल, जयशंकर गुप्ता, कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया, यूनिसेफ से दिलीप द्विवेदी आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट में सड़क हादसा, पांच की मौत

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0