डाक्टरेट उपाधि से नवाजे गए सीजेएम

जनपद न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांतधर दुबे को आयोजित 100वें दीक्षांत समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय...

डाक्टरेट उपाधि से नवाजे गए सीजेएम

चित्रकूट। जनपद न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांतधर दुबे को आयोजित 100वें दीक्षांत समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने विधि में स्नात्कोत्तर की उपाधि यहीं से वर्ष 2010 में प्राप्त की है। बाद में यूजीसी परीक्षा में विधि विषय में नेट एवं जीआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण किया। दिल्ली विवि में इन्होंने पीएचडी नामांकन कराया। सेन्टेंसिंग इन क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम इन इंडिया ए क्रिटिकल स्टडी विषय पर शोध कार्य पूरा किया है। दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो योगेश सिंह ने की। सीजेएम श्री दुबे उप्र के गोरखपुर जिले के मूल निवासी है। इनकी धर्मपत्नी निष्ठा उपाध्याय जिले के राजापुर थाना में क्षेत्राधिकारी हैं। इस उपलब्धि पर जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम सहित न्यायिक अधिकारियों, शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0