सीएम योगी बोले, ब्लैक फंगस को घोषित किया जाए 'अधिसूचित बीमारी'

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते केसों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की है..

सीएम योगी बोले, ब्लैक फंगस को घोषित किया जाए 'अधिसूचित बीमारी'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ब्लैक फंगस

लखनऊ,

  • कोरोना के 07 हजार 735 नए केस, 17 हजार 668 डिस्चार्ज 

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते केसों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की है। शुक्रवार को उन्होंने मांग की कि इसे 'अधिसूचित बीमारी' घोषित किया जाए। 

वहीं, कोविड प्रबंधन की तैयारियों को लेकर बैठक में टीम 09 के अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 07 हजार 735 नए केस मिले हैं। वहीं, 17 हजार 668 डिस्चार्ज हुए हैं। रिकवरी दर 92.5 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि गुरुवार को 06 हजार 725 कोरोना के केस मिले थे। आज लगभग एक हजार केस बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने किया 01 लाख 35 हजार 111 करोड़ का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप प्रदेश सरकार ब्लैक फंगस के सभी मरीजों के समुचित चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था कर रही है। केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में कोविड की तर्ज पर ब्लैक फंगस को भी 'अधिसूचित बीमारी' घोषित किया जाए। इस सम्बंध में आदेश आज ही जारी कर प्रभावी करा दिया जाए। इसके दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

योगी ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण दर लगातार कम हो रहा है। सभी गांवों में जागरूकता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना पर विजय प्राप्त करने में चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहनों सहित प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : मूसलाधार बारिश से तबाह हुई मूंग की फसल का मिले मुआवजा

टीम ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि ब्लैक फंगस के उपचार की दवाएं हर जनपद में उपलब्ध करा दी गई हैं। निजी अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज करा रहे रोगी भी सम्बन्धित मण्डलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर दवा प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 03 हजार 276 है।

2 लाख 89 हजार 210 टेस्ट सम्पन्न किए गए हैं। प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 61 लाख 12 हजार 448 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटों ने 753 एमटी ऑक्सीजन वितरित की गई। इसमें मेडिकल कॉलेजों में 443 एमटी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। मेडिकल कॉलेजों में अब ढाई दिन तक का बैकअप हो गया है। होम आइसोलेशन के मरीजों को भी समुचित आपूर्ति कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमित पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का निधन

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0